भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर, विदेश सचिव ने की घोषणा
यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान ने सीजफायर पर सहमति जताई है। ट्रम्प ने बताया कि यह सहमति यूएस की मध्यस्थता में हुई लंबी बातचीत के बाद हुई। उन्होंने दोनों देशों को समझदारी से फैसला लेने के लिए बधाई दी।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हो गई है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों देश युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं और शाम 5 बजे से दोनों देशों की तरफ से कोई हमले नहीं किए जाएंगे। वहीं, 12 मई को दोपहर 12 बजे डीजीएमओ (DGMO) के बीच बातचीत के लिए समय निर्धारित किया गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की दी जानकारी, उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शाम 5 बजे से सीजफायर लागू।भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया। 12 मई को भारत पाक के DGMO फिर से बात करेंगे।… pic.twitter.com/DBsN6kRWHg
भारत और पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से सीजफायर पर सहमति जताई है। हालांकि, यह सहमति भारत की शर्तों पर हुई है। भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ उसका रुख सख्त और अडिग रहेगा।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत आतंकवाद के हर रूप का मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है। भारत हमेशा आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ रुख अपनाएगा और यह सिलसिला जारी रहेगा।"
India and Pakistan have today worked out an understanding on stoppage of firing and military action.
India has consistently maintained a firm and uncompromising stance against terrorism in all its forms and manifestations. It will continue to do so.
वहीं, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी इस सहमति की पुष्टि की। डार ने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए हमेशा प्रयास किए हैं।
ट्रम्प ने एक्स पर दी थी सीजफायर की जानकारी
यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने का दावा किया। ट्रम्प ने कहा, "रात यूएस की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद, भारत और पाकिस्तान ने तुरंत और पूरी तरह से युद्ध विराम के लिए तैयार होने पर सहमति जताई है।" उन्होंने दोनों देशों को समझदारी से भरे फैसले के लिए बधाई दी।
डोनाल्ड ट्रम्प ने X पर लिखा, "अमेरिका ने मध्यस्थता करते हुए देर रात तक बातचीत की। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह से युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। मैं दोनों देशों को उनके सामान्य ज्ञान और समझदारी का उपयोग करने के लिए बधाई देता हूं। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं..." https://t.co/jHkOE3qniSpic.twitter.com/76IxRJoxVn
वहीं, भारत ने चेतावनी दी कि भविष्य में अगर कोई आतंकी हमला हुआ, तो उसे 'एक्ट ऑफ वॉर' माना जाएगा और उस पर सैन्य कार्रवाई की जाएगी। इस नए रुख को लेकर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अब भारत किसी भी आतंकी हमले पर सीधा सैन्य प्रतिक्रिया दे सकता है।
इससे पहले, दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई हो रही थी। विदेश और रक्षा मंत्रालय ने शनिवार सुबह 10:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूदा स्थिति की जानकारी दी। कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने उच्च गति वाली मिसाइलों से जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, पंजाब के पठानकोट, आदमपुर और गुजरात के भुज एयरबेस पर हमले किए, लेकिन भारत ने उसे नाकाम कर दिया।
पाकिस्तान के अस्पताल और स्कूल को निशाना बनाने की कोशिश भी विफल रही। ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का पाकिस्तानी दावा गलत है और भारतीय S-400 डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है।