NEW DELHI. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ आज यानी 9 नवंबर को भारत के 50वें चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ अपने कई फैसलों के लिए याद किए जाते हैं। डीवाई चंद्रचूड़ का जन्म 11 नवंबर 1959 को हुआ था. उनका पूरा नाम धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की। इसके बाद वे प्रतिष्ठित InLaks स्कॉलरशिप लेकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। हार्वर्ड में उन्होंने लॉ में मास्टर्स (LLM) और न्यायिक विज्ञान में डॉक्टरेट (SJD) किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड लॉ स्कूल, येल लॉ स्कूल और University of Witwatersrand (साउथ अफ्रीका) में लेक्चर्स भी दिए हैं।