दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में भूकंप, बॉर्डर पार भी महसूस हुए झटके

आज सुबह करीब 6.38 बजे देश के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र नेपाल के पास तिब्बत क्षेत्र में था।

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
earthquake
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आज सुबह करीब 6.38 बजे देश के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र नेपाल के पास तिब्बत क्षेत्र में था। भूकंप के झटके केवल देश तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि बांग्लादेश, भूटान, चीन और कई अन्य देशों में भी यह महसूस किए गए।

भूकंप की तीव्रता और नुकसान की जानकारी अभी नहीं मिली

भूकंप के झटके बेहद तेज थे, लेकिन फिलहाल इससे हुए नुकसान के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.1 थी और यह लगभग 6.35 बजे आया था। इस भूकंप से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

एमपी समेत देश के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

बिहार में भूकंप के झटके

बता दें कि दिल्ली-NCR, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.1 रिक्टर स्केल थी। इसका केंद्र तिब्बत के शिजांग क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप का असर नेपाल, भूटान और भारत के सिक्किम और उत्तराखंड में भी देखने को मिला। हालांकि, अब तक भारत, नेपाल और चीन में भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

earth

देश के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

भूकंप का कारण

भूकंप तब आता है जब पृथ्वी की अंदरूनी सतह पर मौजूद प्लेट्स आपस में टकराती हैं। जब इन प्लेट्स के किनारे मुड़ने लगते हैं और दबाव बढ़ता है, तो ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। इस प्रक्रिया में ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोजती है, जिससे भूकंप आता है। पृथ्वी के अंदर कुल 7 प्रमुख प्लेट्स हैं, जो निरंतर घूमती रहती हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बिहार बांग्लादेश दिल्ली-NCR Earthquake चीन 7.2 की तीव्रता का भूकंप नेपाल चीन में भूकंप दिल्ली-NCR में भूकंप भूकंप