देश के 7 राज्यों में भूकंप के झटके, रिक्टर पर 6.3 रही तीव्रता; नेपाल में था केंद्र, 6 लोगों की मौत

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
देश के 7 राज्यों में भूकंप के झटके, रिक्टर पर 6.3 रही तीव्रता; नेपाल में था केंद्र, 6 लोगों की मौत

NEW DELHI. भारत में 8 नवंबर की देर रात दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था। ऐसे में नुकसान की खबरें नेपाल से ही सामने आ रही हैं। यहां के दोती में एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। 




publive-image

भूकंप के चलते लोग घरों से निकल आए।




 देर रात के बाद सुबह भी आए झटके



भारत, चीन और नेपाल में मंगलवार (8 नवंबर) देर रात 1.57 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पर इसकी तीव्रता 6.3 तक मापी गई। भारत के 7 राज्यों के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार सुबह 6.27 बजे फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन झटकों की तीव्रता 4.3 थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से लगभग 90 किमी दूर नेपाल में था।



भारत में कहां-कहां महसूस किए गए झटके?



भारत में दिल्ली और आसपास के इलाकों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, यूपी हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। USGS  के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में दिपायल से 21 किमी दूर था। यहां 8 नवंबर देर शाम को भी दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिनकी तीव्रता 4.9 और 3.5 थी।  इससे पहले उत्तराखंड में रविवार (6 नवंबर) शाम को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।



गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम ने भूकंप वाले राज्यों से जानकारी हासिल की है। अभी तक दिल्ली- एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से किसी भी तरीके के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।



भारत में 2022 में 900 से ज्यादा भूकंप के झटके



भारत में इस साल जनवरी से अब तक 948 बार भूकंप आए हैं, जिसमें से ज्यादातर कम तीव्रता के थे। 240 बार रिक्टर पैमाने पर 4 की तीव्रता से ऊपर के भूकंप थे यानी इतनी बार लोगों को धरती के कांपने का पता चला। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, इस साल उनके पास मौजूद 152 स्टेशनों से 1090 बार भूकंप आने की जानकारी मिली, लेकिन सिर्फ 948 बार ऐसे भूकंप रिकॉर्ड हुए जो भारत और उसके आसपास के एशियाई देशों में पैदा हुए। 



NCS के पास इस साल जनवरी से लेकर सितंबर तक आए भूकंपों का डेटा फिलहाल मौजूद है। अक्टूबर और नवंबर में आए भूकंपों के डेटा की एंट्री साइट पर नहीं की गई है। जनवरी से सितंबर तक यानी 9 महीने में 948 भूकंप यानी हर महीने करीब 105 से ज्यादा भूकंप के झटके आए। इनमें से सारे महसूस नहीं हुए, क्योंकि वो कम तीव्रता के थे। आमतौर पर चार तीव्रता के नीचे के भूकंपों का पता नहीं चलता। 


Earthquake tremors in India people fear for Quake Quake Epicenter in Nepal Why does earthquake happen भारत में भूकंप भूकंप से लोगों में डर नेपाल में भूकंप का केंद्र क्यों आता है भूकंप
Advertisment