रेलवे काउंटर से मिले TICKET को CANCEL करना आसान, घर बैठे कर सकेंगे,ये है पूरा प्रोसेस 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रेलवे काउंटर से मिले TICKET को CANCEL करना आसान, घर बैठे कर सकेंगे,ये है पूरा प्रोसेस 

New Delhi. ट्रेन(Train)में सफर करने लिए यात्री एडवांस में ही टिकट बुक(ticket book) करवा लेते हैं, ताकि उन्हें ट्रैवल करने में किसी तरह की कोई मुश्किल न हो। इससे वे आसानी से अपनी सीट पर बैठकर अपनी designation तक पहुंच जाते हैं। कई बार यात्रियों को एडवांस(advance booking) में करवाए गए टिकट कैंसिल भी करने पड़ते है। जो यात्री ऑनलाइन टिकट(online ticket) बुक करते हैं उनकी तो टिकट ऑनलाइन ही कैंसिल हो जाती है, लेकिन समस्या उन लोगों के साथ होती है, जिन्होंने रेलवे काउंटर से टिकट कराया होता है। 



रेलवे Counter से खरीदें Ticket को घर बैठे करे कैंसिल



रेलवे काउंटर से खरीदें  टिकट (Ticket) को अब घर बैठे ऑनलाइन कैंसिल(online ticket cancellation) कर सकते हैं। टिकट कैंसिल करवाने के लिए अब किसी को भी काउंटर पर लाइन में लगने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी। हालांकि काउंटर टिकट को ऑनलाइन कैंसिल करना तभी संभव होगा जब आपने काउंटर से टिकट बुक करते वक्त अपना सही मोबाइल नंबर(mobile no.) दिया होगा। 



कन्फर्म टिकट को ट्रेन शुरू होने से 4 घंटे पहले तक कर सकते कैंसिल 



काउंटर टिकट को ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट (IRCTC website) से ही कैंसिल कर सकते हैं। हालांकि,उसके रिफंड के लिए स्टेशन पर ओरिजिनल टिकट लेकर जाना होगा। कन्फर्म टिकट को ट्रेन शुरू होने से 4घंटे पहले तक कैंसिल कर सकते है। जबकि यदि टिकट RAC या वेटिंग लिस्ट में है तो ट्रेन शुरु होने से 30 मिनट पहले तक उसे कैंसिल किया जा सकता है। 



जानें पूरा तरीका 



काउंटर टिकट को ऑनलाइन कैंसिल करने के लिए आपको पहले https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf पर जाना होगा। वहां पर कैंसिलेशन के ऑप्शन पर जाए।  PNR Number, ट्रेन नंबर, कैप्चा डालना है। इसके बाद टर्म्स और कंडीशन्स को टिक करके सब्मिट बटन पर क्लिक करना है। टिकट करवाते समय दिए गए मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (one time password)  जाएगा। इसको वेबसाइट पर ओटीपी एंटर करना है।ओटीपी से पीएनआर नंबर को वैलिडेट किया जाएगा। सारी डिटेल्स वैरिफाई होने ते बाद  Cancel Ticket पर क्लिक करके टिकट को कैंसिल कर सकते हैं।  



काउंटर जाकर ले रिफंड 



अंत में रिफंड अमाउंट(refund amount) स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसके बाद आप ओरिजिनल टिकट के साथ जाकर काउंटर(counter) से रिफंड ले सकते हैं। 


new delhi Train ट्रेन ticket book advance booking online ticket online ticket cancellation IRCTC website ऑनलाइन टिकट एडवांस टिकट बुक टिकट कैंसिल ऑनलाइन कैंसिल