/sootr/media/media_files/2025/08/17/ec-dismisses-vote-rigging-2025-08-17-16-31-44.jpg)
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आयोग का उद्देश्य निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना है। चुनाव आयोग के लिए कोई पक्ष या विपक्ष नहीं है। सभी राजनीतिक दल समान हैं और आयोग सभी के लिए समान दृष्टिकोण अपनाता है।
ये बातें उन्होंने दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों द्वारा लगाए गए वोट चोरी और सांठगांठ के आरोपों का खंडन किया।
चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने कहा कि PPT प्रेजेंटेशन में दिखाया गया डेटा उनका नहीं है। वोट चोरी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी या तो हलफनामा दें या देश से माफी मांगें। अगर 7 दिन में हलफनामा नहीं मिला, तो आरोपों को निराधार माना जाएगा।
एक पार्टी के साथ साठगांठ के आरोपों पर CEC ने कहा कि हमारे लिए न कोई पक्ष है, न विपक्ष। सभी राजनीतिक दल बराबर हैं। यदि सही समय पर त्रुटि सुधारने का आवेदन न किया जाए और वोट चोरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर जनता को गुमराह किया जाए, तो यह लोकतंत्र का अपमान है।
निष्पक्षता पर जोर
ज्ञानेश कुमार ने कहा, "यदि सही समय पर त्रुटि सुधारने का आवेदन नहीं किया जाता और फिर वोट चोरी जैसे शब्दों का उपयोग किया जाता है, तो यह लोकतंत्र का अपमान है।" CEC ने यह भी कहा कि आयोग ऐसे आरोपों से नहीं डरता और किसी भी गलत काम को नकारा जाएगा।
वोटर्स लिस्ट में गलती पहले क्यों नहीं दिखी ?
CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी संविधान के अनुसार है। आयोग में 800 लोग शामिल हैं। लोक प्रतिनिधि कानून के तहत कई अधिकारी और पार्टियां प्रक्रिया में भाग लेती हैं। मतगणना के 45 दिन तक कोर्ट में आपत्ति लगाई जा सकती है। जब प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो आरोप लगाने का मकसद जनता समझती है।
चुनाव आयोग की निडरता
ज्ञानेश कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग निडर है और किसी भी आरोप या धमकी से नहीं डरता। वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा, "हम गरीब, अमीर, बुजुर्ग, महिला, युवा, और सभी धर्मों के लोगों के साथ खड़े हैं।"
चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता यहां पर देखिए...
राहुल गांधी के आरोपों पर CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा : 'क्या माताओं-बहनों और बहुओं की वीडियो चुनाव आयोग को देनी चाहिए?'#RahilGandhi#ElectionCommission#CEC#GyaneshKumar#PoliticalDebate#ElectionIntegrity#RahulGandhiAccusations#LegalAction#PoliticalAccountability… pic.twitter.com/6Fg8x2MfFf
— TheSootr (@TheSootr) August 17, 2025
क्या बोले ज्ञानेश कुमार ?
CEC ज्ञानेश कुमार ने बताया कि भारत के संविधान के अनुसार केवल भारतीय नागरिकों को चुनाव में वोट देने का अधिकार है। दूसरे देशों के नागरिकों को यह अधिकार नहीं है। यदि उन्होंने चुनावी फॉर्म भरा है, तो उन्हें अपनी राष्ट्रीयता साबित करने के लिए दस्तावेज जमा करने होंगे। जांच के बाद उनके नाम हटा दिए जाएंगे।
#WATCH | Delhi: Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar says, "...I want to make it clear that according to the Constitution of India, only Indian citizens can vote for the election of MP and MLA. People from other countries do not have the right. If such people have filled out… pic.twitter.com/egcPR1svaJ
— ANI (@ANI) August 17, 2025
बंगाल में कब होगा SIR
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि तीनों चुनाव आयुक्त तय करेंगे कि पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में SIR प्रक्रिया कब शुरू होगी।
#WATCH | Delhi: Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar says, "...The three Election Commissioners will decide when the exercise of SIR will be carried out in West Bengal or other states" pic.twitter.com/9oHLuw4r5H
— ANI (@ANI) August 17, 2025
विपक्ष के आरोप
राहुल गांधी ने 7 अगस्त को चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें कहा गया था कि वोट चोरी हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर चुनावों में धांधली कर रहा है। राहुल गांधी ने अपने 22 पन्नों के प्रेजेंटेशन में कर्नाटक की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का उदाहरण दिया, जिसमें संदिग्ध वोटर्स की पहचान की गई थी।
उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों को देखने के बाद उनका शक पक्का हुआ कि चुनाव आयोग ने भाजपा के लिए चुनावों में धांधली की है।
राहुल गांधी ने उठाए थे ये सवाल1. राहुल गांधी के सवाल👉 बीजेपी पर एंटी-इनकंबेंसी का असर नहीं दिखता, जबकि अन्य दल इससे प्रभावित होते हैं। 👉 राहुल गांधी ने सवाल किया कि एक दिन में चुनाव क्यों नहीं होते। 👉 इलेक्शन कमीशन इलेक्ट्रॉनिक डेटा क्यों नहीं देता। 2.राहुल गांधी के आरोप👉 इलेक्शन कमीशन cctv फुटेज नहीं देता ताकि कोई सबूत न बचे। 👉 चुनाव आयोग फर्जी वोटिंग रोकने के प्रयास नहीं कर रहा। साथ ही सबूतों को छिपा रहा है। 3. राहुल ने की ये मांगें👉 कोर्ट को इस मामले में दखल देना चाहिए।👉 इलेक्शन कमीशन को चुनाव की रक्षा करनी चाहिए, न कि किसी पार्टी को जिताना चाहिए। |
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए हैं ये आरोप
- राहुल गांधी ने 24 जुलाई 2025 को चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की एक सीट पर धोखाधड़ी की गई है, और उनके पास इसके 100% सबूत हैं। राहुल ने दावा किया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में 50, 60 और 65 साल के हजारों नए वोटरों को जोड़ा गया।
- 18 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों को हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें एक सीट की जांच में यह गड़बड़ी मिली है, और उनका विश्वास है कि हर सीट पर ऐसा हो रहा है। राहुल ने चुनाव आयोग को चेतावनी दी कि अगर उन्हें लगता है कि वे इससे बच जाएंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है।
- 1 अगस्त 2025 को राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनके पास चुनावी धोखाधड़ी के 100% सबूत हैं। राहुल ने दावा किया, "मैं इसे हल्के में नहीं, बल्कि सौ प्रतिशत प्रमाण के साथ कह रहा हूं।"
- राहुल ने कहा कि जैसे ही यह जानकारी सार्वजनिक होगी, पूरे देश को यह पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए वोट चुराने का काम कर रहा है। राहुल ने मध्य प्रदेश, लोकसभा और महाराष्ट्र चुनावों के दौरान संदेह जताया और कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में उनका शक और बढ़ गया।
- 2 अगस्त 2025 को राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर से गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "संविधान की रक्षा करने वाली संस्था को मिटा दिया गया और उस पर कब्जा कर लिया गया है। हमारे पास ऐसे सबूत हैं, जो पूरे देश को दिखा देंगे कि चुनाव आयोग जैसी संस्था का कोई अस्तित्व नहीं है। यह गायब हो गई है।"
- राहुल ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग ठीक से काम नहीं करता। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग जो दस्तावेज उपलब्ध कराता है, उन्हें स्कैन या कॉपी क्यों नहीं किया जा सकता। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पर स्कैन और कॉपी प्रोटेक्शन लागू करने पर भी उन्होंने आपत्ति जताई।
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩