Elvish Yadav Money Laundering Case : यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर कार्रवाई कर उनकी संपत्तियों को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में दोनों पर कार्रवाई की गई है। बता दें कि इससे पहले सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। बाद में ED ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।
यूपी और हरियाणा में हैं संपत्तियां
बताया जा रहा है कि यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की ये संपत्तियां उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्थित हैं। ED ने पहले एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया का बयान दर्ज किया था। दोनों से ED लंबी पूछताछ भी कर चुकी है। हरियाणा के सिंगर फाजिलपुरिया एल्विश यादव के करीबी माने जाते हैं और इसके चलते ही उनसे इस मामले में पूछताछ की गई थी।
1,200 पन्नों की चार्जशीट हुई थी दाखिल
नोएडा पुलिस 17 मार्च को एल्विश यादव को सांप के जहर के व्यापार में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। हालांकि, बाद में पुलिस ने उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के आरोप हटा दिए थे। इस मामले में 1,200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।
वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर विनर बने थे एल्विश
एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी-2 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर विनर बने थे। बिग बॉस जीतते ही उनके फैंस भी काफी बढ़ गए। एल्विश को फिल्मों में काम करने के भी ऑफर मिल रहे हैं। उनका म्यूजिक वीडियो भी आ चुका है। उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सम्मानित भी किया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक