New Update
BHOPAL. मध्यप्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेक वेबसाइट स्कैम को लेकर छापेमारी की है। ईडी के मुताबिक ये कार्रवाई एक साथ 8 जुलाई को कई प्रतिष्ठानों पर की गई। इसमें कुल 1.3 करोड़ नकद, बैंक खातों में जमा 15.8 लाख राशि और बड़ी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं।
बैंक खातों की राशि को किया फ्रीज
बैंक खातों में जमा राशि को फ्रीज कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने उत्तराखंड में हुई एफआईआर के बाद प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्डरिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। यह मामला एक फेक वेबसाइट के संबंध में दर्ज हुआ था जिसके माध्यम से संदिग्ध ऑनलाइन ट्रेड में इन्वेस्टमेंट कराया जा रहा था। इससे कमाई गई रकम अन्य स्थानों और अन्य व्यक्तियों को ट्रांसफर की गई थी।
खबर अपडेट हो रही है...