ये शख्स अब तक कर चुका हैं 27 शादियां, 10 राज्यों में रहती हैं पत्नियां, एक पत्नी के पैसे खत्म तो दूसरी की तलाश जारी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ये शख्स अब तक कर चुका हैं 27 शादियां, 10 राज्यों में रहती हैं पत्नियां, एक पत्नी के पैसे खत्म तो दूसरी की तलाश जारी

NEW DELHI. प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने एक धोखेबाज शख्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। रमेश स्वेन नाम के 66 वर्षीय इस शख्स ने 10 राज्यों में 27 शादियां रचाई। इनकी पत्नियों में असिस्टेंट कमांडेंट, डॉक्टर, सीए के अलावा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की वकील भी शामिल हैं। अब आरोपी के आर्थिक लेन-देन की जांच की जाएगी। रमेश को पिछले साल 13 फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। 



13 बैंकों से एक करोड़ की ठगी का आरोप



जांच एजेंसी राज्य पुलिस के साथ संपर्क में है। दस्तावेजों की पड़ताल जारी है। इसके पहले स्वेन को साल 2011 में हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया था। वह 2 करोड़ रुपए के बदले लोगों को एमबीबीएस कोर्स में सीटें दिलाने का दावा करता था। कथित तौर पर साल 2006 में उसने केरल में 13 बैंकों से एक करोड़ की ठगी की।



ये खबर भी पढ़ें.. 






कामकाजी महिलाओं से रचाईं शादियां



स्वेन महिलाओं को वैवाहिक साइट्स के जरिए झांसे में लेता था. उसने सहायक कमांडेंट, छत्तीसगढ़ की सीए, नई दिल्ली की स्कूल की टीचर, असम की एक डॉक्टर, सुप्रीम कोर्ट व दिल्ली हाई कोर्ट की एडवोकेट, इंदौर की सरकारी कर्मचारी, केरल प्रशासनिक सेवा में एक अधिकारी से शादियां रचाईं। पुलिस ने जब स्वेन की पत्नियों से पूछताछ की तो पता चला कि वह पत्नियों से उधार मांगता था। जब पैसे मिलने बंद हो जाते थे, तब दूसरी शादी की तलाश में मैट्रिमोनियल साइट पर शिकार फंसाता था।



एक बार में तीन पत्नियों को रखता था स्वेन 



स्वेन के खिलाफ मई 2021 में दिल्ली में रहने वाली एक पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी। स्वेन से उसकी मुलाकात 2018 में एक मैट्रिमोनी साइट के जरिए हुई थी। स्वेन ने तब दावा किया था कि वह स्वास्थ्य मंत्रालय में उप महानिदेश के तौर पर काम करता है। स्वेन की शादियों के चर्चे पहले भी काफी हो चुके हैं। बताया जाता है कि भुवनेश्वर में स्वेन के तीन किराये के मकान थे, जहां वह एक बार में तीन पत्नियों को रखता था। 



पहली बार 1982 में की थी शादी



रमेश ने पहली शादी 1982 में की थी। इसके बाद उसने दूसरी शादी 2002 में की। इन शादियों से शख्स के 5 बच्चे थे। फिर साल 2002 से 2020 तक शख्स ने मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए महिलाओं से दोस्ती की और अपनी पहली 2 पत्नियों को इस बारे में बिना बताए उन सबसे एक-एक कर शादी कर ली। शख्स भुवनेश्वर में अपनी 14वीं पत्नी के साथ रह रहा था, जो दिल्ली में एक स्कूल टीचर थी। 


ईडी में केस 66-year-old man 27 marriages of elderly man cases in ED wives in 10 states Ramesh Swain 66 साल का बुजुर्ग बुजुर्ग की 27 शादी 10 राज्यों में पत्नियां रमेश स्वेन