NEW DELHI. कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ के लिए राहुल गांधी को बुला सकती है। बताया जा रहा रहा है इस मामले में ED जल्द ही राहुल गांधी को नोटिस भेज सकती है।
राहुल गांधी से फिर पूछताछ की जरूरत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ सीनियर अफसरों ने बताया कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से फिर से पूछताछ की जरूरत पड़ सकती है, मामले में ईडी अनियमितताओं को लेकर अपनी जांच पूरी करना चाहती है। एजेंसी इस मामले में पहले ही 751 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है।
पहले हुई थी 40 घंटे तक पूछताछ
इससे पहले जून 2022 में ईडी ने राहुल गांधी से चार बैठकों में करीब 40 घंटे तक पूछताछ की थी, उनसे कंपनी यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के डेली कामकाज में उनकी भूमिका को लेकर में पूछताछ की गई थी। इस कंपनी में राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी हिस्सेदार हैं।
इससे पहले यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) का अधिग्रहण, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से एजेएल को दिया गए 90 करोड़ से ज्यादा के ऋण और मुंबई की प्रॉपर्टी के संबंधित लेनदेन को लेकर भी पूछताछ हुई थी। जुलाई 2022 में सोनिया गांधी से भी इस मामले में 11 घंटे तक पूछताछ की गई थी।
ED अधिकारी के अधिकारी ने बताया कि हम एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की जांच पूरी करने और अभियोजन शिकायत (ED के चार्जशीट के बराबर) दर्ज करने का विचार कर रहे हैं, ताकि मामले की सुनवाई हो, ऐसे में राहुल गांधी समेत सभी मामले जुड़े लोगों को जल्द ही बुलाने की तैयारी है।
ईडी बना रही छापे की योजना
बता दें कि राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान संसद में दावा किया था ईडी उन पर छापा मारने की योजना बना रही है, राहुल गांधी ने आगे कहा था कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी का बेसब्री से इंतजार करेंगे, क्योंकि उन्हें पता चला है कि ED छापेमारी की योजना बनाई जा रही है।
मामले में बोले सिंघवी
इस मामले में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि एजेएल मामले में ईडी की भूमिका को विचित्र और अकल्पनीय है। जहां कभी कोई संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई, जहां अपराध का आय तो दूर, धन का कोई आवागमन नहीं हो सकता। अगर ED राहुल गांधी को परेशान करने या कॉफी पिलाने के लिए बुलाना चाहता है, तो यह उनकी इच्छा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक