वडोदरा में नाव पलटने से 13 बच्चों, 2 टीचर की मौत, कोचिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइन बनने सहित गुरुवार की प्रमुख खबरें

author-image
The Sootr
New Update
वडोदरा में नाव पलटने से 13 बच्चों, 2 टीचर की मौत, कोचिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइन बनने सहित गुरुवार की प्रमुख खबरें

भोपाल. वडोदरा में नाव पलटने से 13 बच्चों, 2 टीचर की मौत, कोचिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइन बनने सहित गुरुवार की प्रमुख खबरें....

वडोदरा में नाव पलटी, 13 बच्चों, 2 टीचर की मौत

गुजरात के वडोदरा में गुरुवार दोपहर हरणी लेक में एक नाव पलट गई। इस हादसे में 13 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 13 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया है।

डॉक्टरों को एंटीबायोटिक्स लिखने का कारण बताना होगा

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस ने जारी किया नोटिफिकेशन, कहा- इन दवाओं को ज्यादा बढ़ावा न दें

22 जनवरी को केंद्रीय संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देश के केंद्रीय संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। इसको लेकर सरकार ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी किया है।

एएसआई पर चढ़ाई बोलेरो, कई किलोमीटर घसीटा

छिंदवाडा जिले के माहुलझिर थाना चेक पॉइंट पर मौजूद एएसआई नरेश शर्मा एक बेलगाम दौड़ती आ रही बोलेरो वाहन को रोक रहे थे, लेकिन गाड़ी चालक ने उन पर वाहन चढ़ा दिया। हादसे में एएसआई की मौत हो गई।

कोचिंग सेंटर्स के लिए बनी गाइडलाइन

शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के लिए गाइडलाइन जारी की हैं। अब कोचिंग में इंस्टीट्यूट्स 16 साल से कम उम्र के बच्‍चों को एडमिशन नहीं दे सकेंगे। बीच में कोर्स छोड़ने पर बच्चों की फीस भी लौटानी होगी।

गुजरात में बड़ा हादसा Boat capsized in Gujarat Major accident in Gujarat 10 school children died in Gujarat Boat accident in Gujarat वड़ोदरा में स्कूली बच्चों की मौत गुजरात में 10 स्कूली बच्चों की मौत गुजरात में नाव हादसा School children died in Vadodara a dozen died गुजरात में नाव डूबी एक दर्जन की मौत guidelines for doctors Guidelines made for coaching centres डॉक्टरों के लिए गाइडलाइन कोचिंग सेंटर्स के लिए बनी गाइडलाइन