रेल हादसों को रोकने की कवायद... रेलवे 1112 करोड़ से तैयार कर रहा 'कवच'

भारत में सुरक्षित रेल यात्रा करने के लिए रेल मंत्रालय तत्पर है। सुरक्षित यात्रा के लिए जरुरी कवच प्रणाली को लेकर आज लोकसभा में संसद की कार्यवाही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अहम जानकारी दी है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-10T000303.067
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली. देश में आए दिन होने वाले रेल हादसों पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे ने तैयारी कर ली है। सड़क से संसद तक रेल दुर्घटनाओं का मामला उठने के बाद अब रेलवे ने हादसे रोकने के लिए 1112 करोड़ रुपए से खास प्लानिंग बनाई है। इसे 'कवच' नाम दिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है, हमने 'कवच' स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा ( automatic train protection ) प्रणाली अपनाई है। कवच आधुनिक तकनीक है। इसके जरिए रेल हादसों में कमी लाई जा सकेगी। 

कैसे काम करता है कवच ?

रेलमंत्री ने बताया कि कवच लोको पायलट (loco pilot ) द्वारा ब्रेक लगाने में फेल होने की स्थिति में स्वचालित रूप से ब्रेक लगाकर ट्रेन की रफ्तार कम करके रोक सकता है। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के दौरान ट्रेन को सुरक्षित रूप से चलाने में भी कवच मदद करता है।  

प्रत्येक स्टेशनों में कवच लगाने का लक्ष्य

रेलमंत्री ने बताया कि प्रत्येक स्टेशनों पर कवच लगाने का लक्ष्य रखा है। कवच का कार्यान्वयन साल 2014 के बाद शुरू हुआ। कवच को अब तक 1465 रूट किलोमीटर और दक्षिण मध्य रेलवे पर 144 लोकोमोटिव (locomotive ) पर तैनात किया चुका है। अभी दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा कॉरिडोर (लगभग 3000 रूट किमी) पर कवच से संबंधित मुख्य मदों की प्रगति निम्नानुसार है। 

ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाना 4275 किमी

दूरसंचार टॉवरों की स्थापना 364 नग

स्टेशनों पर उपकरणों का प्रावधान, 285 नग

लोको में उपकरणों का प्रावधान, 319 लोको

1384 किलोमीटर पर ट्रैक साइड उपकरणों की स्थापना 

इतने रेलवे स्टेशनों में लग चुका है कवच

मंत्री ने बताया कि अब तक दक्षिण मध्य रेलवे पर 1 हजार 465 किमी और 144 इंजनों पर कवच की तैनाती की जा चुकी है। इसके अलावा दिल्ली-मुंबई (Delhi-Mumbai ) और दिल्ली-हावड़ा कॉरिडोर ( Delhi-Howrah Corridor ) पर कवच लगाने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। 4 हजार 275 किमी पर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जा चुकी है और 364 टेलीकॉम टावर लगाए जा चुके हैं। रेल मंत्री ने बताया कि 285 स्टेशनों, 319 लोको और 1,384 किमी रेल ट्रैक पर कवच उपकरण लगाए जा चुके हैं।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रेल कवच Railway Minister Ashwini Vaishnav रेलवे कवच के लिए  1112 करोड़ रुपए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव