कर्नाटक चुनाव प्रचार में हो रही बयानबाजी पर चुनाव आयोग की पार्टियों का नसीहत, कहा- मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट और नियमों का पालन करें

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव प्रचार में हो रही बयानबाजी पर चुनाव आयोग की पार्टियों का नसीहत, कहा- मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट और नियमों का पालन करें

NEW DELHI. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान भाषा के गिरते स्तर को गंभीरता से लिया है। आयोग ने मंगलवार (2 मई) को सभी राजनीतिक दलों को परामर्श जारी किया है और पार्टियों से संयम बरतने को कहा है। मंगलवार को ही कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की है। आयोग ने कर्नाटक चुनाव के दौरान प्रचार कर रहे तमाम स्टार कैंपेनर, राष्ट्र और राज्य स्तर की राजनीतिक दलों से कहा कि वह चुनाव प्रचार के दौरान भाषा के गिरते स्तर पर ध्यान दें।  चुनाव आयोग ने कहा है कि तमाम स्टार कैंपेनर और राजनीतिक दल मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट और नियमों का पालन करें। 



नेता और राजनीतिक दल आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल से बचें



चुनाव आयोग ने इसके साथ ही चुनाव अधिकारियों से भी कहा है कि वह यह सुनिश्चित करें कि अगर कहीं नियमों का उल्लंघन होता है तो वहां पर नियमों के हिसाब से कार्रवाई की जाए। केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार कर रहे नेताओं और राजनीतिक दलों को आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने से बचने की नसीहत दी है।



ये भी पढ़ें...








बीजेपी ने उठाया बजरंग दल का मुद्दा



इससे पहले बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात के दौरान बजरंग दल का मुद्दा भी उठाया। बीजेपी के पीयूष गोयल और अनिल बलूनी ने आयोग से मुलाकात की। बैठक के बाद पीयूष गोयल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में चुनाव प्रक्रिया को बार-बार बाधित करने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री को लेकर बार-बार की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियां भी उसी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार समाज को बांटने वाली बातें कर रही है। बजरंग दल के मुद्दे पर गोयल ने कहा कि हमने इन सभी बातों को आयोग के सामने उठाया है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के आरोपों पर पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बयान दिखा दे जिसमें बीजेपी नेताओं ने कोई गलत बात कही हो। 



कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ की शिकायत



चुनाव आयोग से मुलाकात करने वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में अजय माकन, सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा और विवेक तनखा और अन्य नेता शामिल रहे। कांग्रेस ने अमित शाह, जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ की ओर से कर्नाटक चुनाव अभियान में दिए गए बयानों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की। पार्टी ने इन बयानों को हेट स्पीच बताते हुए इन पर कार्रवाई करने की मांग की है। 


Model Code of Conduct Central Election Commission's advice चुनाव आयोग ने कहा नियमों का पालन करें पार्टी मॉडल कोड आफ कंडक्ट राजनीतिक दलों का चुनाव आयोग का परामर्श केंद्रीय निर्वाचन आयोग की सलाह Election Commission said the party should follow the rules Election Commission's advice to political parties