हरियाणा में बदलेगी चुनाव की तारीख, भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल ने पत्र भेजकर किया चुनाव आयोग से आग्रह

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलने की मांग की है। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक मतदान 1 अक्टूबर के बजाय 7 या 8 अक्टूबर को हो सकता है।

author-image
Dolly patil
New Update
 हरियाणा विधानसभा चुनाव
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक राजनीतिक दलों की गुहार पर मंगलवार यानी 27 अगस्त को होने वाली निर्वाचन आयोग की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि राज्य की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होने वाले है। हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे।  

कब होंगे चुनाव

दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलने की मांग की है। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक मतदान 1 अक्टूबर के बजाय 7 या 8 अक्टूबर को हो सकता है।

मोहन लाल बडोली ने लिखा पत्र

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने तर्क दिया है कि एक अक्टूबर के आसपास वीकेंड व छुट्टियां हैं। इस कारण लोग बाहर घूमने जा सकते हैं, जिसका असर मतदान प्रतिशत पर पड़ सकता है। इसी के साथ उन्होंने कहा किअगली तारीख निर्धारित करते समय यह ध्यान रखा जाए कि मतदान की तिथि से एक दिन पहले और मतदान के अगले दिन अवकाश न हो। ऐसा होने से ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में हिस्सा लेंगे। 

1 के पहले और बाद में कई छुट्टियां

इसी के साथबड़ौली ने अपने पत्र में बताया है कि 28 और 29 को शनिवार व रविवार है। एक अक्टूबर को मतदान होने की वजह से छुट्टी है। दो अक्टूबर को गांधी जयंती और तीन को अग्रसेन जयंती है। ऐसे में 30 की छुट्टी लेकर छह दिन का लंबा वीकेंड पड़ रहा है।

ऐसे में लोग छुट्टियां मनाने प्रदेश के बाहर जा सकते हैं, जिससे मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है। इसके बाद मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया, उन्हें भाजपा का पत्र मिला है, जिस पर उपयुक्त फैसला लेने के लिए इसे निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

चुनाव आयोग हरियाणा में विधानसभा चुनाव निर्वाचन आयोग की बैठक हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली