Election Results 2024: आज आएंगे जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे, 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आएंगे। वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू होगी। चुनाव परिणाम से जुड़ी पल-पल की अपडेट देखने के लिए जुड़े रहिए द सूत्र डॉट काम के साथ...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
WhatsApp Image 2024-10-07 at 23.52.19
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। जम्मू कश्मीर में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। चुनाव अधिकारियों और पार्टी प्रतिनिधियों के सुबह 5 बजे तक मतगणना केंद्रों पर पहुंचेंगे। गिनती डाक मतपत्रों से शुरू होगी, जो विशिष्ट समूहों जैसे विकलांग व्यक्तियों, सुरक्षा कर्मियों और आवश्यक सरकारी सेवा कर्मचारियों को आवंटित किए जाते हैं। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) वोटों की गिनती होगी। दोपहर तक शुरुआती रुझान आने की संभावना हैं।

जम्मू कश्मीर विधानसभा में कुल कितनी सीटें

जम्मू कश्मीर विधानसभा में 90 सीट है। 10 साल बाद यहां विधानसभा चुनाव हुए हैं। यहां तीन चरणों में मतदान किए गए हैं। पहला चरण 17 सितंबर को था, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर और तीसरे के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले गए। इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे देशभर में काफी उत्सुकता बनी हुई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर की जनता को मतगणना का इंतजार है। अब देखना यह है कि बीजेपी सरकार बनाती है या कांग्रेस। इसका फैसला अगले कुछ ही घंटों में हो जाएगा।


अभी किसकी सरकार है।
जम्मू कश्मीर फिलहाल अभी केंद्र सरकार के अधीन है। अब देखना होगा क्या है यहां पर 10 साल बाद किसकी सरकार बनती है। 

एक्जिट पोल के क्या है अनुमान 

एग्जिट पोल में ये बताया गया है कि पीडीपी चार से 12 सीटें जीत सकती हैं।  पीडीपी न केवल कांग्रेस बल्कि बीजेपी के लिए भी किंगमेकर की भूमिका अदा कर सकती है।  इंडिया टुडे-सी वोटर के एग्जिट पोल में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में बहुमत के करीब पहुंच सकता है।  इस गठबंधन को 40-48 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। भाजपा के खाते में 27-32 सीट जाने की संभावना जताई गई है।  पीडीपी को छह से आठ सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।  

किस तरह से जोड़ तोड़ की तैयारी है

जम्मू कश्मीर में न केवल यह पांच सदस्य बल्कि बीजेपी के कई सीनियर नेता अल्ताफ बुखारी और सज्जाद लोन समेत जीतने वाले संभावित निर्दलीय उम्मीदवारों के संपर्क में अभी से ही हैं। बीजेपी का कहना है कि जम्मू रीजन में भाजपा को भारी बढ़त है। पार्टी उम्मीद जता रही है कि 29 से 32 सीट वह जीत सकती है। सरकार गठन के लिए भाजपा को 14 से 17 विधायकों का समर्थन जुटाना पड़ सकता है। सूत्रों की मानें तो कश्मीर घाटी में मौजूद 7 से 8 निर्दलीय विधायक ऐसे हैं, जो बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं। 

कांग्रेस-NC का गठबंधन

वहीं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस- नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी की बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का कहना है चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए वह महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है। ऐसे में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए पीडीपी किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

कांग्रेस बीजेपी विधानसभा चुनाव पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती कांग्रेस- नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन नेशनल कांफ्रेंस पार्टी जम्म कश्मीर विधानसभा रिजल्ट 8 अक्टूबर