BHOPAL. स्पेस-एक्स के फाउंडर एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स की टेंशन बढ़ा दी है। उन्होंने ट्वीट कर यूजर्स को बड़ा अपडेट दिया है। एलन ने यूजर्स को ब्लू टिक को लेकर नसीहत दी है। उन्होंने लीगेसी ब्लू टिक को हटाने की लास्ट डेट अनाउंस की है। यानी 20 अप्रैल से सिर्फ ट्विटर ब्लू सर्विस लेने वाले यूजर्स के पास ही ब्लू टिक दिखेगा। बाकी सभी यूजर्स का ब्लू टिक हट जाएगा। ट्विटर यूजर्स अगर ब्लू टिक रखना चाहते हैं, तो उन्हें ब्लू सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। उसके बाद ही उनके अकाउंट में ब्लू टिक दिखेगा।
20 अप्रैल से फ्री ब्लू टिक हटाने जा रहे मस्क
एलन ने यूजर्स को चेतावनी देते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- लीगेसी ब्लू चेक्स को रिमूव करने की लास्ट डेट 20 अप्रैल है। इसका मतलब है कि ब्लू चेक्स यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है। अगर वे 20 अप्रैल तक ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं तो उनके ब्लू टिक को हटा दिया जाएगा। इससे पहले ट्विटर ब्लू चेक्स के सब्सक्रिप्शन की लास्ट डेट 1 अप्रैल थी। लेकिन मस्क ने लास्ट डेट को बढ़ाकर अब 20 अप्रैल कर दिया है।
Final date for removing legacy Blue checks is 4/20
— Elon Musk (@elonmusk) April 11, 2023
क्या है ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन चार्ज?
ट्विटर ने हर देश में अलग-अलग सब्सक्रिप्शन चार्ज रखा है। भारत में आईओएस यूजर्स को ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन पाने के लिए हर महीने 650 रूपए देने होंगे। वहीं मोबाईल यूजर्स को इसके लिए 900 रूपए मंथली चार्ज देने होंगे। पहले ट्विटर पर सिर्फ ब्लू टिक दिया जाता था। अब तीन कलर के वेरिफाइड टिक दिए जा रहे हैं। ट्विटर पर सरकार से जुड़े खातों को ग्रे टिक, कंपनियों को गोल्डन टिक और अन्य वेरिफाइड अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए.....
सब्सक्रिप्शन पर मिलने वाली सुविधाएं
ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने पर कंपनी कुछ स्पेशल सुविधाएं भी दे रही हैं। ट्विटर ब्लू के साथ यूजर्स को ट्विटर एडिट का भी ऑप्शन मिलेगा। यानि कोई ट्वीट करने के बाद 30 मिनट तक उसे एडिट किया जा सकता है,अपडेट कर सकते हैं, किसी को टैग कर सकते हैं या मीडिया अटैच कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को बुकमार्क को फोल्डर में सेव करने की भी सुविधा मिलेगी। कंपनी सब्सक्राइबर्स को लंबे वीडियो पोस्ट करने की भी छूट देगी। इसके अलावा उन्हें हाफ एड्स ही देखने को मिलेंगे।