Elon Musk ने भारतीय मूल के अशोक एलुस्वामी के प्रति अपना आभार प्रकट किया। उन्होंने अशोक की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट लिखा। मस्क ने बताया कि अशोक पहले शख्स थे। जिन्हें Tesla Autopilot टीम के लिए नियुक्त किया गया था। मस्क ने अशोक को Tesla की AI और ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर में सफलता की वजह बताया है। मस्क ने ये सब कुछ अशोक की एक पोस्ट को कोट करते हुए लिखा है। उन्होंने लिखा कि अशोक और हमारी बेहतरीन टीम के बिना, हम भी एक कार कंपनी होते, जो एक ऑटोनॉमी सप्लायर खोज रहे होते, जो मौजूद ही नहीं है।
Musk ने की तारीफ
एलॉन मस्क ने लिखा मैंने कभी भी अशोक को कुछ कहने के लिए सुझाव नहीं दिया और मुझे 10 मिनट पहले तक इस बात की बिलकुल जानकारी नहीं थी कि उन्होंने कुछ लिखा है। दरअसल, अशोक एलुस्वामी ने एक डिटेल नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने Tesla और Elon Musk के बारे में बहुत कुछ बताया है।
क्या लिखा था अशोक ने ?
अशोक ने लिखा Tesla में AI और ऑटोनॉमी के प्रमुख ड्राइवर Elon Musk ही रहे हैं। उन्होंने हमेशा हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, उस वक्त में भी जब इस तरह के आइडिया पर विचार करना भी असंभव था। एलुस्वामी ने 2014 की उस घटना का भी जिक्र किया है, जब ऑटोपायलट की शुरुआत एक छोटे कंप्यूटर से हुई थी।
2014 में हुई थी ऑटोपायलट की शुरुआत
उन्होंने लिखा 2014 में ऑटोपायलट की शुरुआत एक छोटे कंप्यूटर पर हुई थी, जिसमें केवल 384KB की मेमोरी थी। मस्क ने इंजीनियर्स से लेन चेजिंग, लेन कीपिंग, लॉन्गिट्यूड कंट्रोल, कर्वेचर और दूसरी चीजों में शामिल करने के लिए कहा हमारी टीम में ही बहुत से लोगों को लगता था कि ये सब पागलपन है। हालांकि उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और टीम को हमेशा आगे बढ़ने और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते रहे। 2015 में सभी विषमताओं के बाद Tesla ने दुनिया का पहला ऑटोपायलट सिस्टम तैयार कर लिया। ऐसा दूसरा प्रोडक्ट सालों बाद मार्केट में आया।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें