एलन मस्क की घट गई संपत्ति, फिर भी नंबर वन, बेजोस तीसरे नंबर पर, अदाणी और अंबानी का बढ़ा नेटवर्थ 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
एलन मस्क की घट गई संपत्ति, फिर भी नंबर वन, बेजोस तीसरे नंबर पर, अदाणी और अंबानी का बढ़ा नेटवर्थ 

Mumbai. कुछ वक्त से वैश्विक बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इसके कारण दुनिया में टॉप अरबपतियों की सूची में शामिल लोगों की संपत्ति में भी लगातार बदलाव हो रहे हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स ने दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट जारी की है। इसके अनुसार, दुनिया के टॉप टेन अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क पहले नंबर पर काबिज हैं, जबकि दूसरे नंबर पर फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट ने अपना कब्जा जमाया हुआ है। हालांकि एलन मस्क और बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में गिरावट आई है। वहीं भारत के अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी की नेटवर्थ में इजाफा हुआ है। आइए जानते हैं कि दुनिया के टॉप-10 अरबपति कौन हैं? 



मस्क-अर्नाल्ट को लगी बड़ी चपत.... 



दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में नंबर एक पायदान पर काबिज टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क की संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। उनकी नेटवर्थ बीते 24 घंटे में 9 अरब डॉलर से ज्यादा घट गई है तो वहीं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को भी 3 अरब डॉलर की चपत लगी है, वहीं लिस्ट में शामिल भारतीय अरबपतियों की बात करें तो रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी  और अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी की नेटवर्थ में उछाल देखने को मिला है।




  • एलन मस्क 


  • नेटवर्थ : 226 अरब डॉलर 

  • दुनिया में टॉप अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क पहले स्थान पर हैं। पिछले 24 घंटों में मस्क की कुल संपत्ति में करीब 9.35 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि एलन मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक हैं। 




    • बर्नार्ड अर्नाल्ट 


  • नेटवर्थ : 183 अरब डॉलर 

  • अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर बर्नार्ड अर्नाल्ट शामिल हैं, हालांकि इनकी संपत्ति में भी पिछले 24 घंटों में गिरावट देखने को मिली है। इनकी संपत्ति करीब 3.04 अबर डॉलर कम हुई है। वर्तमान में बर्नार्ड अर्नाल्ट फ्रांस के सबसे अमीर व्यक्ति है।




    • जेफ बेजोस


  • नेटवर्थ : 162 अरब डॉलर 

  • टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर जेफ बेजोस हैं। बेजोस एक प्रमुख उद्यमिता, विश्वासी, और अमेरिकी व्यवसायी हैं। वह अमेरिका के सबसे अमीर व्यक्ति और डिस्ट्रेशन अमेजन कंपनी के संस्थापक और प्रमुख हैं। 




    • लैरी एलिसन 


  • नेटवर्थ : 134 अरब डॉलर 

  • लैरी एलिसन दुनिया में टॉप अरबपतियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। लैरी को इंटरनेट के शुरुआती दौर में अधिक सफलता मिली। Oracle ने ऐसे उत्पाद विकसित किए जो वर्ल्ड वाइड वेब प्रौद्योगिकियों के अनुकूल थे, जिससे कंपनी को बढ़ने में मदद मिली। 2000 के दशक की शुरुआत में एलिसन ने प्रतिद्वंद्वी सॉफ्टवेयर कंपनियों को खरीदने की आक्रामक रणनीति पर ओरेकल की शुरुआत की।




    • बिल गेट्स 


  • नेटवर्थ : 129 अरब डॉलर 

  • बिल गेट्स एक प्रमुख उद्यमिता, प्रौद्योगिकी निर्माता, और फिलांथ्रोपिस्ट (सामाजिक कार्यकर्ता) हैं, जिन्होंने सॉफ्टवेयर उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के संस्थापक और पूर्व सीईओ हैं, जो एक बड़ी और सफल सॉफ्टवेयर कंपनी है। 




    • लैरी पेज


  • नेटवर्थ : 122 अरब डॉलर 

  • लैरी पेज एक प्रमुख उद्यमिता और प्रौद्योगिकी निर्माता हैं और वे इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल के संस्थापकों में से एक हैं। लैरी पेज ने सिलिकॉन वैली में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कॉम्प्यूटर विज्ञान में पढ़ाई की और फिर अपने दोस्त सर्गे ब्रिन के साथ मिलकर Google कंपनी की स्थापना की।




    • वॉरेन बफे 


  • नेटवर्थ : 121 अरब डॉलर 

  • वॉरेन बफे एक प्रमुख निवेशक, वित्तीय विशेषज्ञ, और अमेरिकी उद्यमिता हैं। वे बर्कशायर हैथवे कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं, जिसे वे ने बनाया और इसका प्रबंधन किया है। वॉरेन बफे को "ओराकल ऑफ ओमाहा" के रूप में जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने वित्तीय बाजार में अपने श्रेष्ठ निवेशों के लिए प्रसिद्धता प्राप्त की है। उनका निवेश दक्षता और वित्तीय ज्ञान के कारण वे दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति में से एक हैं। 




    • सर्गेई ब्रिन


  • नेटवर्थ : 116 अरब डॉलर 

  • सर्गे ब्रिन एक अमेरिकी उद्यमिता और प्रौद्योगिकी निर्माता हैं और वे इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल के संस्थापकों में से एक हैं। सर्गे ब्रिन के साथ उनका मित्र और Google कंपनी के सह-संस्थापक वॉरेन बफे हैं। सर्गे ब्रिन ने सिलिकॉन वैली में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कॉम्प्यूटर विज्ञान में पढ़ाई की और फिर वॉरेन बफे के साथ मिलकर Google कंपनी की स्थापना की. Google कंपनी ने वेब सर्च की दुनिया में क्रांति ला दी। 




    • स्टीव बाल्मर 


  • नेटवर्थ : 114 अरब डॉलर 

  • अमीरों की लिस्ट में नौवें स्थान पर स्टीव बाल्मर हैं। स्टीव बॉलमर एक अमेरिकी व्यवसायी और वित्तीय निर्माता हैं, और वे सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के पूर्व सीईओ हैं।




    • मार्क जुकरबर्ग 


  • नेटवर्थ : 108 अरब डॉलर 

  • मार्क जुकरबर्ग एक अमेरिकी व्यवसायी और तकनीकी उद्यमी हैं और वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के संस्थापक और सीईओ हैं। मार्क जुकरबर्ग ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी, लेकिन वे अपने विश्वसनीयता सामाजिक नेटवर्क फेसबुक की स्थापना 2004 में करने के लिए अपने विश्वसनीयता की पढ़ाई को छोड़कर की। 




    • मुकेश अंबानी 


  • नेटवर्थ : 91.2 अरब डॉलर 

  • एशिया के सबसे अमीर और देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में अंबानी की संपत्ति 670 मिलियन डॉलर या करीब 5542 करोड़ रुपये बढ़ गई है। इस इजाफे के बाद रिलायंस चेयरमैन की नेटवर्थ बढ़कर 91.2 अरब डॉलर हो गई है। इतनी संपत्ति के साथ वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें पायदान पर हैं।




    • गौतम अडानी 


  • नेटवर्थ : 62.8 अरब डॉलर 

  • साल 2023 गौतम अडानी के लिए बुरा रहा है। पहले साल की शुरुआत में 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट ने उनका भारी नुकसान कराया और उसके 8 महीने बाद बीते दिनों अचानक सामने आई आर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट्स की रिपोर्ट में अडानी समूह की कंपनियों के खिलाफ आरोपों की एक नई सीरीज में कई चौंकाने वाले दावे कर दिए गए। इसके तुरंत बाद अडानी के स्टॉक्स में तेज गिरावट देखने को मिली, लेकिन अगले ही दिन से शेयरों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली। बीते 24 घंटे की बात करें तो गौतम अडानी की नेटवर्थ में 969 मिलियन डॉलर या करीब 8015 करोड़ रुपये का उछाल आया है और वे 62.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में 21वें पायदान पर आ गए हैं।


  • Bloomberg Billionaires Index decline in Elon Musk wealth 10 richest people in world ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स एलन मस्क की संपत्ति में गिरावट दुनिया के सबसे अमीर 10 व्यक्ति