एक पूर्व सैनिक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस दुःखद घटना के दो दिन बाद उसकी बेटी की शादी होनी थी। अचानक इस परिवार में खुशियों की जगह मातम छा गया। हालांकि, एक अनहोनी घटना ने सभी को भावुक कर दिया। मृतक के सेना के साथियों ने बेटी के कन्यादान की जिम्मेदारी उठाई और शादी के सभी रस्मों को पूरा किया। जिससे पूरा गांव और परिवार भावुक हो गया। दरअसल ये पूरी घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बकला गांव की है।
शादी के जश्न में हुआ मातम
मथुरा के पूर्व सैनिक की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद उनकी बेटी ने शादी करने से इनकार कर दिया। शादी की सारी तैयारियां अधूरी रह गईं, लेकिन परिवार को कन्यादान की चिंता थी। जैसे ही पूर्व सैनिक के कमांडिंग ऑफिसर को इस दुखद घटना का पता चला, उन्होंने पांच जवानों को भेजकर मृतक की बेटी की शादी की रस्में पूरी कराईं और कन्यादान भी किया।
सेना ने निभाया पिता का फर्ज
दरअसल पूर्व सैनिक की आकस्मिक मौत के बाद परिवार के सदस्य सोच-विचार कर रहे थे कि कन्यादान कौन करेगा, इसी बीच जब देवेंद्र की मौत के बारे में उनकी जाट बटालियन के साथियों को पता चला तो उनके कमांडिग अधिकारी ने 5 जवानों को बकला गांव भेजा।
CRPF के जवानों ने किया था कन्यादान
इससे पहले, हरियाणा के जींद में भी CRPF के जवानों ने एक शहीद की बेटी का कन्यादान किया था, जो सेना की संवेदनशीलता और सेवा भाव को दर्शाता है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें