ईएमआरएस में 38 हजार से ज्यादा टीचिंग पदों पर भर्ती, CG फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में ड्राइवरों की नियुक्तियां, C-DAC में प्रोजेक्ट इंजी

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
ईएमआरएस में 38 हजार से ज्यादा टीचिंग पदों पर भर्ती, CG फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में ड्राइवरों की नियुक्तियां, C-DAC में प्रोजेक्ट इंजी

BHOPAL.विद्यालय में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। ईएमआरएस में नौकरी करने का बेहतर मौका है। ईएमआरएस द्वारा बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार  पीजीटी समेत अन्य 38480 पदों के लिए भर्त्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।  इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए EMRS की वेबसाइट https://www.emrs.tribal.gov.in देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है.....



पदों का विवरण




  • प्रधान अध्यापक


  • वाइस प्रिंसिपल

  • स्नातकोत्तर शिक्षक

  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (कंप्यूटर साइंस)

  • प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक

  • कला अध्यापक

  • संगीत शिक्षक

  • शारीरिक शिक्षा अध्यापक    

  • पुस्तकालय अध्यक्ष

  • स्टाफ नर्स

  • छात्रावास वार्डन    

  • खानपान सहायक

  • चौकीदार

  • काउंसलर

  • चालक

  • इलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर

  • कनिष्ठ सचिवालय सहायक

  • लैब अटेंडेंट

  • मेस हेल्पर

  • वरिष्ठ सचिवालय सहायक



  • शैक्षणिक योग्यता



    आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। EMRS आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री, बी.एड, बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा।



    आयुसीमा



    ईएमआरएस में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 50 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 34 हजार 400 रूपए से 2 लाख 9 हजार 200 रूपए हर महीने दिए जाएंगे।




    • आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं...




    1.CG फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में ड्राइवरों की नियुक्तियां



    वन विभाग में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों के पास वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ में नौकरी पाने का शानदार मौका है। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने ड्राइवर के 144 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार  Cg Forest Department की आधिकारिक साइट http://forest.cg.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 11 जून का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



    पदों का विवरण




    • हल्का वाहन चालक


  • भारी वाहन चालक



  • शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    CG फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 40 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए सामान्य/ ओबीसी वर्ग को 350 रूपए आवेदन फीस देना होगा, वही एससी / एसटी उम्मीदवार को 250 रूपए आवेदन फीस देना होगा।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 5 हजार 200 रूपए से 20 हजार 200 रूपए हर महीने दिए जाएंगे।



    चयन प्रक्रिया



    उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, मेरिट सूची और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।



    2. C-DAC में प्रोजेक्ट इंजीनियर की भर्ती



    सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजर समेत अन्य 360 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार जो इस भर्ती के इच्छुक हैं, वे उम्मीदवार C-DAC की आधिकारिक साइट https://www.cdac.in के माध्यम से 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



    पदों का विवरण




    • CEIT के केंद्र प्रमुख


  • परियोजना सहयोगी

  • प्रोजेक्ट इंजीनियर    

  • प्रोजेक्ट मैनेजर / प्रोग्राम मैनेजर / प्रोग्राम डिलीवरी मैनेजर / नॉलेज पार्टनर    

  • परियोजना अधिकारी (वित्त)

  • परियोजना अधिकारी (एचआरडी)

  • प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ

  • सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर / प्रोजेक्ट लीड / मॉड्यूल लीड

  • तकनीकी सलाहकार

  • ट्रेनर



  • आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार के पास सीए, डिग्री, बीई/बी.टेक, स्नातक, एमई/एम.टेक, एमबीए, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री, पीएचडी डिग्री होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    C-DAC  में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 50 साल होनी चाहिए।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 60 हजार से 22 लाख 90 हजार रूपए हर महीने दिए जाएंगे।



    सीआरपीएफ में नौकरी के लिए ये खबर भी पढ़े






    3.VPCI में  non teaching पदों पर नियुक्तियां



    वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट ने 67 गैर-शिक्षण पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे VPCI की वेबसाइट https://www.vpci.org.in/ पर 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।



    पदों का विवरण




    • नर्सिंग अधिकारी


  • अनुभाग अधिकारी

  • वरिष्ठ सहायक

  • फार्मेसिस्ट

  • आशुलिपिक

  • चालक (साधारण ग्रेड)

  • कनिष्ठ अभियंता (विद्युत)

  • वरिष्ठ तकनीकी सहायक

  • तकनीकी सहायक

  • प्रयोगशाला परिचारक



  • आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की आवेदन फीस नहीं देना है, वही अन्य सभी उम्मीदवार को 500 रूपए आवेदन फीस देना होगा।



    शैक्षणिक योग्यता



    शैक्षणिक योग्यता को जानने के लिए ऑफिशियल Notification जरूर करें।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    VPCI में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 35 साल होनी चाहिए।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 44 हजार 900 रूपए से 1 लाख 42 हजार 400 रूपए हर महीने दिए जाएंगे।



    4.सीएमएचओ गरियाबंद में नर्सिंग अधिकारी समेत अन्य पदों पर भर्ती



    मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद ने नर्सिंग अधिकारी और विभिन्न पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है, जिसमें 133 पदों की भर्ती की जा रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 2  जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।



    पदों का विवरण




    • नर्सिंग अधिकारी    


  • स्टाफ नर्स

  • मनोचिकित्सक

  • एमओ- आयुष

  • दंत चिकित्सा सहायक

  • सहयोगी कर्मचारी - वर्ग

  • कनिष्ठ सचिवीय सहायक

  • स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र संगवारी

  • सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी

  • तकनीकी सहायक

  • प्रयोगशाला के तकनीशियन

  • ब्लड बैंक काउंसलर

  • अनुसूचित जनजातियों

  • ब्लॉक प्रबंधक खाता

  • एसटीआई काउंसलर

  • आईसीटीसी लैब तकनीशियन



  • शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार के पास  08वीं, 12वीं, डिप्लोमा, डीएमएलटी, बीएचएमएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीकॉम, बीएससी, जीएनएम, फिजियोथेरेपी में डिग्री, स्नातक, एमएलटी, एमएसडब्ल्यू, पीजीडीसीए, पोस्ट पूरी होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    सीएमएचओ गरियाबंद में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 64 साल होनी चाहिए।



    आवेदन करने की फीस



    इस भर्ती के लिए यूआर उम्मीदवार को 300 रूपए आवेदन फीस देना होगा, वही ओबीसी / सामान्य उम्मीदवार वर्ग को 200 रूपए आवेदन फीस है। पीडब्ल्यूडी, महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन फ्री है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 60 हजार से 90 हजार रूपए हर महीने दिए जाएंगे।



    चयन प्रक्रिया



    चयन प्रक्रिया दस्तावेज़ सत्यापन, कौशल परीक्षा, साक्षात्कार के अनुसार होगी।



    सरकारी नौकरी के लिए खबर भी पढ़े







     


    job in eklavya model residential school CG Forest Department Recruitment of Project Engineer in C-DAC Vallabhbhai Patel Chest Institute Recruitment for 67 Non-Teaching Posts Nursing Officer in CMHO Gariaband एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में नौकरी सीजी वन विभाग सी-डैक में प्रोजेक्ट इंजीनियर की भर्ती वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट ने 67 गैर-शिक्षण पदों के लिए भर्ती सीएमएचओ गरियाबंद में नर्सिंग अधिकारी