इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 28 रन से हराया, दूसरी पारी में 202 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया, टॉम हार्टले ने झटके 7 विकेट

author-image
Rahul Garhwal
New Update
इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 28 रन से हराया, दूसरी पारी में 202 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया, टॉम हार्टले ने झटके 7 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 28 रन से हरा दिया। पहला टेस्ट चौथे दिन ही खत्म हो गया। इंग्लैंड ने 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम 231 रन का टारगेट चेज नहीं कर पाई और 202 रन पर ढेर हो गई। भारत के बल्लेबाजों ने विकेट पर टिकने की धीरज ही नहीं दिखाया, वे इस तरह खेल रहे थे कि जैसे मैच का आखिरी दिन हो, जबकि पूरा एक दिन बाकी था। दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

डेब्यू कर रहे टॉम हार्टले ने झटके 7 विकेट

भारत की दूसरी पारी 202 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर रहे टॉम हार्टले ने 7 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत 316 रन के स्कोर से की थी। 420 रन बनाकर भारत को 231 रन का टारगेट दिया था। ओली पोप सिर्फ 4 रन से दोहरे शतक से चूक गए। उन्हें 196 रन पर जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। भारत ने पहली पारी में 436 और इंग्लैंड ने 246 रन बनाए थे।

42 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

231 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 42 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। वे 15 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल दूसरी की गेंद पर बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। कप्तान रोहित शर्मा 39 और केएल राहुल 22 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल 17 रन बनाकर आउट हुए।

भारत ने 24 रन के अंदर गंवाए 3 विकेट

श्रेयस अय्यर का विकेट 41वें ओवर में गिरा। वे 13 रन बनाकर जैक लीच का शिकार बने। भारत ने 24 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए। केएस भरत और अश्विन ने बेहद संभलकर खेला और अगले 5 ओवर में सिर्फ 4 रन ही बनाए। दोनों ने 28-28 रन की पारी खेली। सिराज 12 रन पर आउट हुए और बुमराह 6 रन पर नाबाद रहे।

रोहित शर्मा rohit sharma इंग्लैंड ने भारत को हराया भारत   इंग्लैंड India-England भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट India-England first test England won the first test England defeated India इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट