Exit Poll 2024 : हरियाणा में कांग्रेस को मिल सकती है रिकार्ड जीत, जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस-NC का पलड़ा भारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिकांश एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है। वहीं दूसरी तरफ अधिकतर एग्जिट पोल ने जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार का अनुमान व्यक्त किया है। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-05T230630.806
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर सामने आए कई एग्जिट पोल में कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस (Congress-National Conference ) को बढ़त दिखाई गई है। एबीपी सी वोटर ( ABP C Voter ) के एग्जिट पोल में बीजेपी को 27-32 सीटें, कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 40-48, पीडीपी को 6-12 सीटें और अन्य को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है। पीपुल्स पल्स (People Pulse ) के एग्जिट पोल में बीजेपी को 23-27 सीटें, कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 46-50, पीडीपी को 7-11 सीटें और अन्य को 4-6 सीटें मिलने का दावा किया गया है। वहीं मनी कंट्रोल के एग्जिट पोल (Exit Poll ) में बीजेपी को 26 सीटें, कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 40, पीडीपी को 7 सीटें व अन्य को 17 सीटें मिलने की बात कही गई है।

638637515994025924

जम्मू-कश्मीर में खंडित जनादेश

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आए अधिकांश एग्जिट पोल में यह अनुमान जताया गया है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है। दूसरी तरफ अधिकतर एग्जिट पोल ने जम्मू-कश्मीर  (Jammu  Kashmir ) में खंडित जनादेश का अनुमान व्यक्त किया है। 

638637507936413443

दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar ) के सर्वे के मुताबिक, हरियाणा में कांग्रेस को 44-54 सीट और बीजेपी को 19-29 सीट मिल सकती है। 

रिपब्लिक-मैट्रिज के एग्जिट पोल में हरियाणा (Haryana ) में कांग्रेस को 55-62 सीट और बीजेपी को 18-24 सीट मिलने का अनुमान है। इस सर्वे में यह भी कहा गया है कि इनेलो को तीन से छह और जजपा को शून्य से तीन सीट मिल सकती हैं। 

इंडिया टुडे-सी वोटर के एग्जिट पोल में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन संभव है। वहीं जम्मू-कश्मीर में बहुमत के करीब पहुंच सकता है। इस गठबंधन को 40-48 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। बीजेपी के खाते में 27-32 सीट जाने की संभावना जताई गई है। पीडीपी को छह से आठ सीट मिलने का अनुमान है। 

रिपब्लिक-मैट्रिज के एग्जिट में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 28-30 सीट मिल सकती हैं। वहीं नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के खाते में 31-36 सीट जा सकती हैं। इस सर्वे में पीडीपी को पांच से सात और अन्य को आठ से 16 सीट मिलने का अनुमान है।

दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar ) के सर्वे में संभावना जताई गई है कि जम्मू-कश्मीर (ammu  Kashmir ) में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 35 से 40 और बीजेपी को 20-25 सीट मिल सकती हैं। 

उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल को खारिज कर दिया

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah ) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि आठ अक्टूबर को होने वाली मतगणना के आंकड़े ही मायने रखेंगे। उमर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं चकित हूं कि टीवी चैनल एग्जिट पोल को लेकर परेशान हैं। 

हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी : ज्ञान चंद गुप्ता

हरियाणा के पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता (Gyan Chand Gupta ) ने कहा कि अभी नतीजे आने दें। पिछले चुनाव के एग्जिट पोल ( Exit Poll ) गलत साबित हुए थे। मुझे नहीं लगता की किसी प्रकार से कांग्रेस पार्टी की कोई सरकार बनती नजर आ रही है। 110 प्रतिशत हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एग्जिट पोल हिंदी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज एग्जिट पोल 2024 देश दुनिया न्यूज Exit Poll Results 2024 एग्जिट पोल जम्मू कश्मीर एग्जिट पोल हरियाणा