गुजरात में केमिकल फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, 6 मजदूरों की जिंदा जलने से मौत

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
गुजरात में केमिकल फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, 6 मजदूरों की जिंदा जलने से मौत

सूरत. गुजरात के भरूच जिले में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री में सुबह करीब तीन बजे जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी।   हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई है। घटना अहमदाबाद से करीब 235 किमी दूर दहेज इंडस्ट्रियल एरिया की बताई जा रही है।



भरूच पुलिस अधीक्षक  लीना पाटिल के मुताबिक, मजदूर एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। इससे सभी की मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल मरने वालों का आंकड़ा 6 बताया जा रहा है।





डिस्टलेशन के दौरान हुआ हादसा



बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी, उस वक्त ओम ऑर्गेनिक कंपनी में डिस्टलेशन प्रोसेस चल रही थी। आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही धुएं के गुबार दिखाई दे रहा था। हादसे के बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 



फैक्ट्री संचालक के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि कंपनी का सारा सामान जल कर राख हो गया है। घटना की जांच पुलिस के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी कर रहा है। पुलिस कंपनी में फायर सेफ्टी उपकरण की भी जांच कर रही है।


bharuch latest news fire in factory in gujarat fire in chemical factory in bharuch blast in chemical factory in gujarat gujarat latest news accident in gujarat भरूच लेटेस्ट न्यूज गुजरात में फैक्ट्री में लगी आग भरूच में केमिकल फैक्ट्री में आग गुजरात में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट गुजरात लेटेस्ट न्यूज गुजरात में हादसा
Advertisment