गाजियाबाद के डीसीपी ऑफिस में धमकी देने और खुद को 1979 बैच का रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी बताने वाला 68 वर्षीय अनिल कटियाल गिरफ्तार हुआ है।
मजबूत बैकग्राउंड है कटियाल का
पुलिस के अनुसार कटियाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई की थी। उसने यूपीएससी की तैयारी भी की, लेकिन असफल रहा। इसके बाद वह अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने चला गया, लेकिन बीच में पढ़ाई छोड़ भारत लौट आया। हालांकि उसने हिंदुस्तान यूनिलीवर, यामहा, और वोडाफोन जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों में उच्च पदों पर काम किया है। वोडाफोन में वाइस प्रेसिडेंट के रूप में रिटायर होने के बाद उसने फर्जी तरीके से खुद को आईपीएस अधिकारी बताना शुरू किया।
अधिकारियों के साथ है अच्छी पहचान
कटियाल ने अपने पिता के आईआरएस अधिकारी होने और दोस्तों के सिविल सेवा में होने का जमकर फायदा उठाया। उसने खुद को 1979 बैच का मणिपुर कैडर का आईपीएस अधिकारी बताया। उसकी पोल तब खुली जब उसने डीसीपी के साथ फोटो खिंचवाने की बात कही।
ऐसे पकड़ा गया
कटियाल ने डीसीपी के पीआरओ नीरज राठौड़ को फोन कर कहा कि इंदिरापुरम पुलिस थाने में उसके साथी पर दर्ज केस वापस नहीं लिया गया तो पुलिस पर अपहरण का मामला दर्ज करेगा। साहिबाबाद पुलिस ने इस पर एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में आईपीसी की धारा 308, 221, 204, और 318 के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि कटियाल ने सरकारी विभागों और अधिकारियों के साथ बार-बार धोखाधड़ी की।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक