jamui fake ips officer : अगर आपको भी आईपीएस बनना है तो पैसे दीजिए और आईपीएस बन जाइए। ज्यादा नहीं बस 2 से 3 लाख में आपको वर्दी मिल जाएगी। ऐसे ही एक फर्जी आईपीएस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे सिकंदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक के पास नकली पिस्टल भी थी साथ ही इसके अलावा एक पल्सर आरएस 200 बाइक और दो लाख रुपए का चेक बरामद किया है।
दो लाख रुपए में बना आईपीएस
लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के गोबर्धन बिगहा निवासी मिथलेश कुमार पुलिस को वर्दी में घुमता दिखा। इसके बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो युवक ने पूरी घटना के बारे में बताया। पुलिस ने जब कड़ी पूछताछ की तो फर्जी आईपीएस मिथिलेश कुमार ने बताया कि खैरा के रहने वाले किसी मनोज सिंह ने उसे पुलिस अधिकारी की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपए लिए और उसे पुलिस की वर्दी दी। साथ ही मनोज ने मिथिलेश को नकली पिस्टल भी दी।
वर्दी देने वाला फरार
पुलिस को मामला ठगी का लग रहा है तो महकमा पूरे मामले की तहकीकात में जुट गया है। आरोपी मनोज सिंह का अभी पता नहीं चला है। पुलिस खैरा के मनोज सिंह की तलाश में जुट गई है। पुलिस को पता लगाना है कि आखिर मनोज सिंह कौन है, जिसने युवक के साथ ठगी कर फर्जी आईपीएस बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
गिरफ्तार युवक के चेहरे और उसके हाव-भाव से ऐसा लगता है कि पुलिस अधिकारी बनने का उसके अंदर शौक था या दिमागी असंतुलन के बीच उसके सिर पर चढ़ा नशा था, जिसके कारण वह ठगी का शिकार हो गया।
मां को देने आया था खुशखबरी
युवक वर्दी पहनकर और पिस्टल लेकर गांव आ गया। अपनी मां को बताया कि वह आईपीएस बन गया है, इसके बाद वह बकाया 30 हजार रुपए देने के लिए सिकंदरा आया था। खुशी के मारे सिकंदरा चौक पर घूम रहा था और लोगों को बता रहा था कि वह आईपीएस बन गया है। आईपीएस बनने की खुशी में समोसा और मिठाई भी खाई लेकिन इसी दौरान किसी ने सिकंदरा पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक