/sootr/media/media_files/2025/06/15/pXGQSccXJNNtb92USfVE.jpg)
भारत सरकार ने एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी सरकार ने उन ऐप्स को लेकर दी है, जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। सरकारी की लिस्ट में शामिल ये एप लोगों को फाइनेंशियल सहायता के नाम पर लोन देकर जालसाजी करते हैं।
साइबर दोस्त ने दी वार्निंग
यह चेतावनी गृह मंत्रालय के अधीन Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) द्वारा जारी की गई है। इसके साइबर सुरक्षा जागरूकता मंच Cyber Dost ने X पर इन खतरनाक ऐप्स की लिस्ट डाली है।
लोन के नाम पर लूट
इन ऐप्स की सबसे बड़ी चालाकी यह है कि ये असल एप जैसे दिखते हैं। इनका इंटरफेस प्रोफेशनल होता है, जिससे यूजर्स झांसे में आ जाते हैं। ये ऐप्स आपकी निजी जानकारी, बैंक डिटेल्स और माइक्रोफोन एक्सेस तक चुराते हैं। इनमें से कुछ ऐप्स का कनेक्शन देश के दुश्मन देशों से भी जोड़ा जा रहा है। भारत के नागरिकों की आर्थिक जानकारियों को लक्षित कर रहे हैं।
📲इन खतरनाक ऐप्स को फोन से करें Unistal
Cyber Dost द्वारा जारी लिस्ट में ये 10 एप शामिल हैं।
- Invoicer Experts
- Loan Raina – Instant Loan Online
- Gupta Credit – Safe and Handy
- GranetSwift
- LoanQ | Financial Calculator
- CreditEdge
- Ultimate Lend
- SmartRich Pro
- CreditLens
- Cash Loan – EMI Calculator
1/2
— CyberDost I4C (@Cyberdost) June 13, 2025
Think twice before you tap ‘Download’.
Some apps aren't just fake — they’re a threat to your data, money, and privacy.
Many of these have been traced to hostile foreign entities.
1. Check the app's authenticity
2. Stick to RBI-verified loan platforms... pic.twitter.com/scNVz6sZjn
अगर इनमें से कोई ऐप आपके फोन में है, तो तुरंत delete करें।
सिर्फ RBI मान्यता प्राप्त ऐप्स ही करें उपयोग
Cyber Dost ने खासतौर पर सलाह दी है कि किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी authenticity की जांच जरूर करें। सिर्फ RBI-approved लोन ऐप्स का ही उपयोग करें। बिना जांचे कोई personal जानकारी शेयर न करें। गूगल क्रोम की mic access settings जरूर चेक करें।
फोन कॉल के दौरान इंटरनेट चालू न रखें
सरकार द्वारा हाल में जारी एक अन्य अलर्ट में बताया गया कि अगर आप कॉल करते समय इंटरनेट ऑन रखते हैं, तो कुछ ऐप्स आपके कॉल रिकॉर्ड कर सकती हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि Google Chrome settings में जाकर यह चेक किया जा सकता है कि कौन-कौन सी ऐप्स को माइक्रोफोन की अनुमति मिली हुई है। इसलिए समय-समय पर माइक्रोफोन एक्सेस की सूची जांचते रहें।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
loan app trap | Cyber security | Android Android users