फर्जी महिला टीटीई का का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला गले में रेलवे का कार्ड लटकाए ट्रेन में बैठे लोगों से वसूली कर रही थी। ट्रेन के जनरल डिब्बे में महिला ने टीटीई के अंदाज में पैंट और शर्ट पहना और उसके ऊपर से गुलाबी रंग की जैकेट भी पहनी थी। ट्रेन में हर एक यात्री का टिकट चेक करने लगी। जिस यात्री के पास टिकट नहीं मिलता उससे जुर्माने की रकम भी मांगने लगती। कुछ यात्रियों को शक हुआ तो महिला से पूछताछ करने लगे, उससे आई कार्ड मांग लिया। फिर तो बस वह महिला बहानेबाजी करने लगी।
झांसी स्टेशन पर हुई गिरफ्तार
वीडियो में महिला बता रही है कि वह स्पेशल चेकिंग करने आई है। पैसेंजर्स ने जब आई कार्ड मांगा तो उसकी पोल खुल गई। किसी ने फिर महिला की शिकायत कर दी और बाद में महिला को झांसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ वालों ने काफी देर तक महिला के साथ पूछताछ की।
जनरल कोच में फर्जी महिला टीटीई के पकड़े जाने पर हंगामा मच गया। डबरा से कंट्रोल मैसेज पर झांसी पहुंची ट्रेन को स्टेशन स्टॉफ के साथ आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पहुंचने के बाद घंटों पूछताछ के बाद मामला चर्चा में आया तो जीआरपी थाने को सूचना दी। आरोपी से काफी देर तक पूछताछ की गई।
उत्तर प्रदेश : पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में फर्जी महिला टीटीई पकड़ी गई। झांसी में RPF ने महिला को किया गिरफ्तार।#UttarPradesh #PatalkotExpress #Train #Jhansi #News #ViralVideo @RPF_INDIA @RailMinIndia pic.twitter.com/1ZHPJbdGM9
— TheSootr (@TheSootr) August 25, 2024
इस ट्रेन में किया टिकट चेक
फिरोजपुर से छिंदवाड़ा जा रही ट्रेन नंबर-14624 पातालकोट एक्सप्रेस में फर्जी महिला टीटीई यात्रियों के टिकट जांच करते हुए पकड़े जाने की सूचना पर हंगामा मच गया। डबरा स्टेशन से भेजे गई सूचना पर फर्जी महिला टीटीई को प्लेटफार्म पर सीटीआई राजेन्द्र कुमार और महिला आरपीएफ कर्मी उमा सिंह ने उतारकर आरपीएफ स्टेशन पोस्ट ले गई। मामला चर्चा में आने के बाद आरपीएफ ने फर्जी महिला टीटीई पर कार्रवाई के लिए जीआरपी से सम्पर्क किया। इधर जीआरपी ने बिना तहरीर के आधार पर फजी महिला टीटीई पर कार्रवाई से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी आरपीएफ के कब्जे में है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें