एमएसपी की गारंटी मांग रहे किसानों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी है....शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं और एक बार फिर बॉर्डर पर जमकर हंगामा हुआ है। दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा और मजदूर संघ ने आज ग्रामीण भारत बंद बुलाया था...इस बंद में गांवों के अंदर दुकानें बंद रखने और किसानों से खेतों में काम न करने को कहा गया था...जबकि हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में बाजार आज बंद रहे। यहां तक की रोडवेज की बसें भी नहीं चली। हरियाणा के कई टोल नाकों को 12 से 3 बजे तक किसानों ने टोल फ्री करवा दिया। बंद का ज्यादातर असर पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में ही देखा गया। मध्यप्रदेश में इसका मिलाजुला असर दिखा है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना समेत कई जगहों पर किसानों ने आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने कहा कि जरूरत पड़ी तो दिल्ली भी जाएंगे। जेल जाने के लिए भी तैयार है।