पबजी खेलते-खेलते हुआ प्यार, पति को छोड़कर 4 बच्चों के साथ नोएडा के सचिन के पास चली आई पाकिस्तान की सीमा; पुलिस कर रही पूछताछ

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पबजी खेलते-खेलते हुआ प्यार, पति को छोड़कर 4 बच्चों के साथ नोएडा के सचिन के पास चली आई पाकिस्तान की सीमा; पुलिस कर रही पूछताछ

NOIDA. पबजी खेलते-खेलते पाकिस्तान की सीमा हैदर गुलाम को यूपी के नोएडा के सचिन से प्यार हो गया। इसके बाद वो दुबई से नेपाल के रास्ते भारत आ गई वो भी अपने 4 बच्चों के साथ। 27 साल की महिला सीमा हैदर गुलाम 5वीं तक पढ़ी है। लेकिन, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है। कंप्यूटर चलाने में एक्सपर्ट है। पुलिस अब सीमा से पूछताछ में जुटी है।



पुलिस को सीमा के जासूस होने का शक



सीमा हैदर गुलाम ने पुलिस को बताया कि वो पबजी खेलने के दौरान नोएडा के सचिन के संपर्क में आई, फिर दोनों के बीच प्यार हुआ। इसके बाद वो अपने पहले पति को छोड़कर 4 बच्चों के साथ नोएडा आ गई। पुलिस ने सीमा की इस लव एंगल वाली कहानी को सच नहीं माना है। पुलिस ने सीमा का फोन जब्त कर लिया है और उसे जांच के लिए भेजा है।



48 घंटे तक ATS, LIU और IB ने सीमा से की पूछताछ



पुलिस ने हरियाणा के बल्लभगढ़ से सोमवार देर शाम सीमा हैदर को गिरफ्तार किया था। साथ में उसके 4 बच्चे भी थे। पुलिस, ATS, IB और LIU ने हिरासत के दौरान सीमा और सचिन से 48 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद सीमा, उसके प्रेमी सचिन और सचिन के पिता को नोएडा की जिला अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



सीमा-सचिन ने भारत पहुंचने के लिए यूट्यूब पर देखे वीडियो



सचिन और सीमा की पहली मुलाकात नेपाल के काठमांडू में हुई थी। यहां पर दोनों एक होटल में 7 दिन तक रहे। फिर सीमा वापस पाकिस्तान चली गई। इसके बाद सीमा ने ट्रैवल एजेंट की मदद से टूरिस्ट वीजा लेकर अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल पहुंची और वहां से बस से दिल्ली और फिर सचिन के पास नोएडा पहुंच गई। जांच में ये भी सामने आया कि सीमा और सचिन दोनों ने मिलकर भारत पहुंचने का रास्ता खोजा। इसके लिए उन्होंने यूट्यूब पर काफी वीडियो देखे।



ये खबर भी पढ़िए..



शरद पवार को हटाकर NCP अध्यक्ष बने अजित पवार, पार्टी के चुनाव चिन्ह घड़ी पर भी किया दावा



2014 में हुई थी सीमा की शादी, फिर पति से हुआ तलाक



ग्रेटर नोएडा DCP ने बताया कि सीमा की शादी फरवरी 2014 में सिंध के ही गुलाम हैदर के साथ हुई। दोनों के 4 बच्चे हैं। सीमा का पति कराची में टाइल्स लगाने का काम करता था। साल 2019 में वो सउदी अरब में काम करने लगा। इस बीच दोनों का तलाक हो गया। इसी दौरान सीमा की मुलाकात पबजी गेम खेलते वक्त ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन से हुई। सचिन नोएडा में पल्लेदारी का काम करता है।

 


Love playing PUBG Pakistani girl Indian boy Seema came to India Sachin of Noida Seema of Pakistan पबजी खेलते-खेलते प्यार पाकिस्तानी लड़की हिंदुस्तानी लड़का भारत आई सीमा