फेस्टिव सीजन में इंडियन रेलवे का तोहफा, बढ़ाई 26 स्पेशल ट्रेनों की अवधि

इंडियन रेलवे ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए कई समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि को दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। यहां चेक कीजिए अवधि बढ़ाई गई स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
फेस्टिव सीजन में स्पेशल ट्रेन
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Summer Special Train Extension : घर से दूर रहकर पढ़ने वाले और जॉब करने वालों के लिए रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। इंडियन रेलवे ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। रक्षाबंधन के बाद देश में त्योहारों की झड़ी लग जाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिसंबर तक स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। इससे घर से दूर रहने वाले भी अब कन्फर्म टिकिट लेकर त्योहारों पर अपने घर जा सकेंगे। यहां देखिए किस स्पेशल ट्रेन की कब तक बढ़ी अवधि... 

इन स्पेशल ट्रेनों की अवधि अगस्त और अक्टूबर तक बढ़ी 

  • ट्रेन संख्या 04141 सुबेदारगंज - शहीद कप्तान तुषार महाजन समर स्पेशल (साप्ताहिक) 05 अगस्त से 26 अगस्त 2024 तक हर सोमवार को चलाई जाएगी।
  • 04142 शहीद कप्तान तुषार महाजन - सुबेदारगंज समर स्पेशल (साप्ताहिक) 06 अगस्त 2024 से 27 अगस्त 2024 तक हर मंगलवार को चलाई जाएगी। 
  • 04137 ग्वालियर - बरौनी जं. समर स्पेशल (सप्ताह में दो बार) 28 अगस्त 2024 तक रविवार और बुधवार को चलाई जाएगी। 04138 बरौनी जंक्शन- ग्वालियर समर स्पेशल सोमवार और गुरुवार को चलेगी। 
  • ट्रेन संख्या 09418 दानापुर - अहमदाबाद समर स्पेशल (साप्ताहिक) 1 अक्टूबर 2024 तक हफ्ते में एक दिन यानी हर मंगलवार को चलेगी। 

इन ट्रेनों की सितंबर तक बढ़ी अवधि 

  • ट्रेन संख्या 09195 वडोदरा जं. - मऊ जं. समर स्पेशल (साप्ताहिक) 28 सितंबर 2024 तक हर शनिवार को चलाई जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 09196  मऊ जं. - वडोदरा जं. समर स्पेशल (साप्ताहिक) 29 सितंबर 2024 तक हर रविवार
  • ट्रेन नंबर 09417 अहमदाबाद - दानापुर समर स्पेशल (साप्ताहिक) 30 सितंबर 2024 तक हर सोमवार 
  • ट्रेन संख्या 09557 भावनगर टर्मिनस - दिल्ली कैंट. समर स्पेशल (साप्ताहिक) 27 सितंबर 2024 तक हर शुक्रवार
  • ट्रेन नंबर 09558 दिल्ली कैंट. - भावनगर टर्मिनस समर स्पेशल (साप्ताहिक) 28 सितंबर 2024 तक हर शनिवार 
  • ट्रेन संख्या 09405 साबरमती बीजी - पटना जं. समर स्पेशल (साप्ताहिक) 24 सितंबर 2024 तक हर मंगलवार 
  • ट्रेन नंबर 09406 पटना जं. - साबरमती बीजी समर स्पेशल (साप्ताहिक) 26 सितंबर 2024 तक हर गुरुवार को चलाई जाएगी।

दिसंबर तक बढ़ाई इन स्पेशल ट्रेनों की अवधि

  • ट्रेन संख्या 09097 बांद्रा (टी.) - श्री माता वैष्णो देवी कटरा समर स्पेशल (साप्ताहिक) 29 दिसंबर 2024 तक हर रविवार को चलेगी। 
  • ट्रेन संख्या 09098 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - बांद्रा (टी.) समर स्पेशल (साप्ताहिक) 31 दिसंबर 2024 तक हर मंगलवार
  • ट्रेन नंबर 09525 हापा - नाहरलगुन समर स्पेशल (साप्ताहिक) 25 दिसंबर 2024 तक हर बुधवार 
  • ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन - हापा समर स्पेशल (साप्ताहिक) 28 दिसंबर 2024 तक हर शनिवार
  • ट्रेन नंबर 09183 मुंबई सेंट्रल - बनारस समर स्पेशल (साप्ताहिक) 25 दिसंबर 2024 तक हर बुधवार 
  • ट्रेन संख्या 09184 बनारस - मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल (साप्ताहिक) 27 दिसंबर 2024 तक हर शुक्रवार
  • ट्रेन नंबर 09075 मुंबई सेंट्रल - कठगोदाम समर स्पेशल (साप्ताहिक) 25 दिसंबर 2024 तक हर बुधवार 
  • ट्रेन संख्या 09076 कठगोदाम - मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल (साप्ताहिक) 26.दिसंबर 2024 तक हर गुरुवार 
  • ट्रेन संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल - कटिहार जं. समर स्पेशल (साप्ताहिक) 28 दिसंबर 2024 तक हर शनिवार
  • ट्रेन नंबर 09309 इंदौर जं. - हजरत निजामुद्दीन समर स्पेशल (सप्ताह में दो बार) 29 दिसंबर 2024 तक हर शुक्रवार और रविवार
  • ट्रेन संख्या 09310 हजरत निजामुद्दीन - इंदौर जं. समर स्पेशल (सप्ताह में दो बार) 30 दिसंबर 2024 तक हर सोमवार और शनिवार
  • ट्रेन संख्या 09190 कटिहार जं. - मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल (साप्ताहिक) 31 दिसंबर 2024 तक हर मंगलवार को चलेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Festive Season Special Ttrains Special Train Extension रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन त्योहार स्पेशल ट्रेन Raksha Bandhan 2024