KOLKATA. पश्चिम बंगाल में शनिवार (8 जुलाई) को पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। पंचायत चुनाव की घोषणा (8 जून) से लेकर मतदान की एक दिन पहले (7 जुलाई) तक राज्य में जमकर हिंसक झड़पें हुईं। चाकूबाजी, बमबारी और गोलीबारी के बीच बैलेट पेपर लूटने की खबर है। बैलेट पेपर लूटने का आरोप टीएमसी पर लगाया गया है। हिंसा में पिछले 24 घंटे में टीएमसी के 6 और एक-एक बीजेपी और सीपीआईएम कार्यकर्ता समेत 11 लोगों की हत्या कर दी गई। इस चुनावी हिंसा में अब तक 24 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।
सुरक्षा के लिहाज से पूरे प्रदेश में 1.35 लाख जवानों को तैनात किया गया है। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 22 जिलों की 63,229 ग्राम पंचायत सीटों, पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों पर चुनाव प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें बंगाल के 5,67,21,234 (5.7 करोड़) वोटर्स कैंडिडेट की किस्मत का फैसला करेंगे। जबकि चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को आएंगे। 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले इन पंचायत चुनावों को लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है।
मालदा में बमबारी, बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया आरोप
मालदा जिले में भारी बम विस्फोट की खबर है। बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाए हैं। बीजेपी का कहना है कि टीएमसी वर्कर्स ने उनके उम्मीदवारों को निशाना बनाया है। गांवों में देसी बम के गोले चलाए जाने के विजुअल भी सामने आए हैं। ये पूरा मामला मानिकचौक के जिशाशरद टोला इलाके का है।
बीजेपी का आरोप- टीएमसी ने सारी हदें पार कीं
TMC hooliganism has crossed all the limits and is now stifling democracy by looting Ballots openly in the West Bengal Panchayat elections.
This is a video from booth No . 44 & 45 of the Kholakhali, Nurpur Panchayat. @ECISVEEP @MamataOfficial @narendramodi pic.twitter.com/N6q4CQ1m88
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) July 8, 2023
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सुकनता मजूमदार ने ट्वीट किया और कहा, टीएमसी की गुंडागर्दी सारी हदें पार कर चुकी है और अब पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में खुलेआम मतपत्र लूटकर लोकतंत्र का गला घोंट रही है। यह नूरपुर पंचायत के खोलाखाली के बूथ नंबर 44 और 45 का वीडियो है।
हुगली में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार को गोली मारी
हुगली के आरामबाग में निर्दलीय उम्मीदवार जहांआरा बेगम के एजेंट को कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गोली मार दी है। घटना अरंडी ग्राम पंचायत के सतमासा 273 बूथ की है। हमले से इलाके में बड़े स्तर पर तनाव फैल गया। जिस एजेंट को गोली मारी गई उसका नाम कयामुद्दीन मलिक है। सत्तापक्ष पर बूथ पर जाने के दौरान फायरिंग का आरोप है। कथित तौर पर टीएमसी नेताओं ने मौके पर भारी बमबारी भी की। वहीं केंद्रीय बल की मौजूदगी के बावजूद हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। एआईटीसी उम्मीदवार ने बीजेपी नेताओं पर हमले का आरोप लगाया है। घटना जलपाईगुड़ी जिले के सालबारी की है। आरोप है कि मतदान केंद्र के अंदर उम्मीदवार पर हमला हुआ है, जिसमें उनकी हालत गंभीर है।
Under the close supervision of Central Forces, the death toll keeps mounting! A devastating bomb attack claimed the life of our party worker in Manikchak, Malda.
In Narayanpur-I Gram Panchayat of Nadia, @CPIM_WESTBENGAL hooligans opened fire on our candidate, Hasina Sultana's…
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 8, 2023
पिछले 24 घंटे में टीएमसी के 4 कार्यकर्ता मारे गए
बंगाल पंचायत चुनाव में पिछले 24 घंटे में चाकूबाजी, बमबाजी और गोलीबारी में टीएमसी के चार कार्यकर्ता मारे गए हैं। ये हमले शुक्रवार (7 जुलाई) रात से शनिवार (8 जुलाई) सुबह तक सामने आए। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में शनिवार सुबह टीएमसी कार्यकर्ता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं खारग्राम में शुक्रवार (7 जुलाई) रात टीएमसी कार्यकर्ता की पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इसी रात रेजीनगर में बम विस्फोट में एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई। कूचबिहार इलाके के तूफानगंज में शनिवार सुबह टीएमसी कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।