अपना ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण, महज 58 मिनट में ही निपटा दी अपनी स्पीच

author-image
Pratibha Rana
New Update
अपना ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण, महज 58 मिनट में ही निपटा दी अपनी स्पीच

Nirmala Sitharaman Budget Speech: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। उन्होंने 58 मिनट लंबा भाषण दिया। इस साल आम चुनाव होने की वजह से यह अंतरिम बजट हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस बार अपना बजट भाषण (Budget Speech) लगभग 58 मिनट में पूरा किया। यह उनका अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण है।

अरुण जेटली ने दी थी इतनी लंबी बजट स्पीच

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का केंद्रीय बजट 2021 का भाषण भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण है। यह 2 घंटे 40 मिनट तक चला था। इससे दौरान उन्होंने केंद्रीय बजट 2020 पेश करने के 2 घंटे 17 मिनट के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा था। उनसे पहले सबसे लंबा बजट भाषण का रिकॉर्ड दिवंगत अरुण जेटली के नाम था। सबसे लंबा बजट भाषण समय के लिहाज से सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड निर्मला सीतारमण के नाम है। इन्होंने यह रिकॉर्ड 2020 में बनाया था। 2020 में उनका भाषण दो घंटे 42 मिनट चला था। हालांकि शब्दों के लिहाज से यह रिकॉर्ड मनमोहन सिंह के नाम है, जो बाद में देश के प्रधानमंत्री भी बने। अरुण जेटली शब्दों के लिहाज से दूसरा सबसे लंबा भाषण देने वाले वित्त मंत्री हैं।

सबसे लंबा बजट भाषण किसने दिया?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का केंद्रीय बजट 2021 का भाषण भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण है। यह 2 घंटे 40 मिनट तक चला था। निर्मला सीतारमण से पहले भाजपा नेता जसवंत सिंह के नाम सबसे लंबा बजट भाषण का रिकॉर्ड था। 2003 में उन्होंने 2 घंटे 15 मिनट का बजट पेश किया था। जबकि स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे छोटा बजट भाषण 1977 में हीरूभाई एम पटेल द्वारा दिया गया था। उन्होंने केवल 800 शब्दों का अंतरिम बजट भाषण दिया था।

1951 से अभी तक कुल इतने वित्त मंत्री बजट को पेश कर चुके हैं....

  • सीडी देशमुख (1951-57)
  • मोरारजी देसाई (1959-64, 1967-70)
  • वाई बी चह्वाण (1971-75)
  • वीपी सिंह (1985-1987)
  • मनमोहन सिंह (1991-96)
  • यशवंत सिन्हा (1998-2004)
  • पी. चिदंबरम (1996-98, 2004-09, 2013-14)
  • प्रणब मुखर्जी (1982-85, 2009-13)
  • अरुण जेटली (2014-19)
  • पीयूष गोयल (2019)
  • निर्मला सीतारमण (2019-2023)

इनके अलावा पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी प्रधानमंत्री रहते हुए बजट पेश कर चुके हैं।

interim budget 2024 अंतरिम बजट 2024 Finance Minister Nirmala Sitharaman Budget 2024 बजट 2024 Nirmala Sitharaman speech Highlights of Nirmala Sitharaman's speech Finance Minister's budget speech फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण निर्मला सीतारमण का भाषण निर्मला सीतारमण भाषण की खास बातें वित्त मंत्री का बजट भाषण