Bangalore. अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में अब वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इतना तो स्वीकार कर लिया है कि अडाणी ग्रुप गड़बड़ी कर रहा है। हालांकि सीतारमण ने कहा कि जो भी गलती हो रही है वह कांग्रेस शासित राज्यों में हो रही है, दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राहुल गांधी द्वारा लगाए आरोपों पर जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार झूठे आरोप लगाकर गलती कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केरल की कांग्रेस सरकार ने तमाम नियमों को ताक पर रखकर विझिंगम पोर्ट अडाणी समूह को दिया था। यह फैसला किसी टेंडर प्रक्रिया के आधार पर नहीं किया गया था। राजस्थान में अडाणी की कंपनी को एक सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट दिया गया है। वित्त मंत्री बोलीं कि अगर कोई गड़बड़ी हो रही है तो यह कांग्रेस के नेतृत्व वाले राज्यों में हो रही है, पर राहुल गांधी इसके बारे में एक शब्द भी नहीं बोलेंगे।
- यह भी पढ़ें
बेंगलुरू में पत्रकारों के बीच दिया जवाब
यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राहुल गांधी वास्तव में सोचते हैं कि अडाणी को यह सब अनुचित लाभ दिए गए हैं, तो यह सच नहीं है। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनावों के पहले भी राहुल ऐसे आरोप लगा चुके हैं। वे अब दोबारा वही कर रहे हैं। वे झूठे आरोप लगाने और फिर माफी मांगने के बाद भी सबक नहीं सीखते हैं।
सीतारमण ने कहा कि 2019 में राफेल के आरोपों में जब राहुल गांधी ने बयान दिए तब उन्हें सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी। उससे पहले त्ैै के खिलाफ गलत बयान देने पर लिखित माफीनामा देना पड़ा। आज राहुल गांधी कहते हैं मैं गांधी हूं सावरकर नहीं। क्या उन्हें याद है कि उन्होंने माफी मांगी थी? निर्मला ने कहा कि राहुल ने 2019 में पीएम मोदी को लेकर गलत बयानी की थी और कांग्रेस नेता एक बार फिर वही गलती दोहरा रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने चीनियों को अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करने से रोका है। हमारे काम ही बोलते हैं।