सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, सैलरी क्लास को कोई फायदा नहीं; रक्षा खर्च 11.1% बढ़ाया

author-image
BP Shrivastava
New Update
सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, सैलरी क्लास को कोई फायदा नहीं; रक्षा खर्च 11.1% बढ़ाया

टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

sitaraman 3.jpg

  • डायरेक्ट या इनडायरेक्ट टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं।
  • रक्षा खर्च में 11.1% की बढ़ोतरी, अब यह GDP का 3.4% होगा।
  • आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा।
  •  तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा। हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

10 साल में दोगुना FDI आया

सीतारमण ने कहा कि FDI यानी फर्स्ट डेवलप इंडिया। 2014-23 के दौरान 596 अरब डॉलर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) आया। यह 2005-2014 के दौरान आए FDI से दोगुना था। हम विदेशी पार्टनर्स से बाइलेटरल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी कर रहे हैं।

40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे होंगे

ब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना शुरू होगी। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देंगे। 50 साल के लिए 1 लाख करोड़ के ब्याज मुक्त लोन देंगे। लक्षद्वीप के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देंगे। 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे कोच में बदलेंगे।

इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाएंगे, टेक्नोलॉजी से बदलाव हो रहा

वित्त मंत्री बोलीं, अटल जी ने कहा था- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान। अब मोदी जी ने कहा- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। नए दौर की टेक्नोलॉजी और डेटा लोगों के जीवन और व्यापार में बदलाव ला रहा है। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए नई योजना लाई गई है। इन्फ्रास्ट्रक्चर में विकास के लिए सरकार ने 11.1% ज्यादा खर्च का प्रावधान किया है।

4 करोड़ किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिया गया है।

वित्त मंत्री ने कहा-भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया।

बजट में महिलाओं-बच्चों पर फोकस, मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना

  • निर्मला ने बताया, हमारी सरकार सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान देगी। मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया गया। 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा।
  • सरकार मिडिल क्लास के लिए आवास योजना लाएगी। अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे। पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए।

3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तय।

सोलर एनर्जी से होगा नया सूर्योदय

80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया है।

 सरकार के चार सूत्र

  • गरीब, महिला, युवा, अन्नदाता।
  • अनाज, रसोई गैस, बिजली, पानी।
  • तक हम भारत को विकसित देश बनायेंगे।
  • पिछले 10 साल ट्रांसफॉर्मेशन के रहे और भारतीय इकोनॉमी काफी तेज गति से आगे बढ़ी है।

sitaraman 2.jpg

  • सीतारमण के बजट की खास बातें... 

  • बीते साल में सरकार 25 करोड़ लोगों की गरीबी दूर करने में कामयाब रही है। हमारी सरकार का उद्देश्य सामाजिक न्याय कायम करना है। सरकार सर्वांगीण और सर्वसमावेशी विकास के लिए काम कर रही है।

  •  सरकार ने 20 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। गरीब कल्याण योजना में 34 लाख करोड़ रुपए खातों में भेजे।

  • पीएम मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ मूल्य के 43 करोड़ लोन मंजूर किए गए। महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण दिए गए। 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता दी गई।

  • हम सबका साथ, सबका विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा काम में सेक्युलिज्म रखने पर जोर है। हमारा गरीब को एम्पॉवर्ड करने पर जोर है।

  • स्किल इंडिया मिशन में 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया। 3000 नए आईटीआई बनाए गए।

  • वित्त मंत्री ने कहा- बजट सर्वांगीण, सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी। PM बोले थे- बजट सबके लिए होगा

  • मुफ्त राशन और हर घर जल के वादे के साथ की भाषण शुरू

NEW DELHI. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार, 1 फरवरी को वर्ष 2024 के लिए अंतरिम बजट भाषण प्रारंभ किया। आज सुबह 11 बजे से वित्त मंत्री का संसद में बजट भाषण शुरु हुआ।

खबर अपडेट हो रही है...

Nirmala Sitharaman's Budget Speech नेशनल न्यूज अंतरिम बजट 2024 National News बिजनेस न्यूज interim budget 2024 निर्मला सीतारमण और अंतरिम बजट 2024 business news निर्मला सीतारमण का बजट भाषण Nirmala Sitharaman and Interim Budget 2024