VARANASI. वाराणसी में बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने के मामले में पुलिस और प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है। पुलिस ने मामले में दुकान मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने सब्जी बेचने वाले सपा कार्यकर्ता अजय फौजी की तलाश शुरू की है। वाराणसी पुलिस ने लंका थाने में सपा कार्यकर्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने 3 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ धारा 295, 153A, 505(2) के तहत केस दर्ज किया है।
दूसरों को डराने वाली सत्ता, स्वयं डरी हुई है- अखिलेश यादव
इधर पुलिस की कार्रवाई के बाद मामले में सियासत भी देखने को मिली। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की गिरफ्तारी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा, "जिस देश-प्रदेश में स्वस्थ व्यंग्य और कटाक्ष के लिए स्थान न हो वहां समझ लेना चाहिए, दूसरों को डराने वाली सत्ता, स्वयं डरी हुई है. ‘मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ की बात इस माहौल में बेमानी जुमला लगती है. देश के प्रमुखतम संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र का ये हाल है तो बाकी देश में क्या होगा."
सब्जी वाले को तुरंत छोड़ा जाए
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे कहा कि वाराणसी में महंगाई जैसे जनहित के विषय पर सरकार का ध्यानाकर्षण करने वाले सब्ज़ीवाले को थाने में बिठाना कहां तक उचित है। इस समाचार के फैलने से प्रदेशभर के समस्त सब्जी विक्रेता आक्रोशित हो रहे हैं, उस सब्जी वाले को तुरंत छोड़ा जाए।
टमाटर के लिए बाउंसर तैनात क्यों किए?
दरअसल नगवा इलाके में रविवार को सपा कार्यकर्ता ने सब्जी विक्रेता बनकर अनोखा प्रदर्शन किया था। वाराणसी में सब्जी की दुकान पर बाउंसरों को काम पर रखने वाले शख्स ने कहा कि देशभर में टमाटर की रिकॉर्ड कीमतों को देखते हुए हमने स्टोर की सुरक्षा के लिए उन्हें रखा है। लंका थाना क्षेत्र में किराना शॉप चलाने वाले अजय फौजी ने कहा कि टमाटर की कीमतों पर मोलभाव करते समय खरीददारों को आक्रामक होने से रोकने के लिए दो बाउंसरों को तैनात किया है, जिसके बाद इसका वीडियो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था।
- ये खबर भी पढ़िए...
अखिलेश ने बाउंसरों वाला वीडियो शेयर कर किया था ट्वीट
बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने वाले अजय फौजी ने दुकान पर बीते 9 साल में वस्तुओं की बढ़े रेट का उल्लेख करते हुए तख्ती भी लगाई, वाराणसी में 140-160 रुपए प्रति किलो टमाटर बेचने वाले फौजी के ठेले पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाउंसर तैनात रहते हैं। दुकानदार ने यह बताने से इनकार कर दिया कि उन्होंने बाउंसरों को कितने रुपए में काम पर रखा था।अजय फौजी ने कहा कि कोई भी मुफ्त में बाउंसर मुहैया नहीं कराएगा। यह पूछे जाने पर कि बाउंसर रखने से उन्हें कैसे मदद मिली, फौजी ने दावा किया कि भले ही दुकान पर उतने ही लोग आ रहे हैं, लेकिन वे अब कीमत को लेकर कम उग्र हैं। जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महंगाई का मुद्दा बना कर टमाटर की दुकान पर लगे बाउंसरों से संबंधित वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी को टमाटरों को जेड प्लस सिक्योरिटी प्रदान करनी चाहिए।