दुर्ग (छत्तीसगढ़). जिले के खुर्सीपार क्षेत्र स्थित सूरी सोप उद्योग फैक्ट्री में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर काफी अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद भिलाई स्टील प्लांट और नगर निगम की दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की।
हादसे में नहीं हुई जनहानि : जानकारी के मुताबिक कंपनी संचालक हरीश सूरी रात करीब 8.30 बजे फैक्ट्री बंद कर घर चला गया था। इसके बाद ही ये हादसा हुआ। जिस फैक्ट्री में आग लगी वहां प्रिया सोप नाम से कपड़ा धोने की साबुन बनती थी। फैक्ट्री में बड़ी संख्या में मजदूर भी काम करते हैं। हालांकि फैक्ट्री बंद होने के बाद हादसा हुआ, जिस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। आग कैसे लगी इसका जवाब कोई नहीं दे पा रहा है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।
आग बुझाने के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद : साबुन फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयंकर थी कि 6 फायर ब्रिगेड भी इसपर काबू नहीं पा सकीं। रात लगभग 9 बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आना शुरू हुईं और देर रात 2 बजे तक आग बुझाने की जद्दोजहद चलती रही। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आग बुझाने के लिए 50 से ज्यादा लोग लगे रहे।