दिल्ली के मुखर्जी नगर की कोचिंग में आग, तीसरी मंजिल से तारों के सहारे नीचे उतरे स्टूडेंट्स, कुछ ने कूदकर जान बचाई

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
दिल्ली के मुखर्जी नगर की कोचिंग में आग, तीसरी मंजिल से तारों के सहारे नीचे उतरे स्टूडेंट्स, कुछ ने कूदकर जान बचाई

NEW DELHI. दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की संस्कृति कोचिंग सेंटर में गुरुवार (15 जून) को दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गई। इससे वहां मौजूद स्टूडेंट्स में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए छात्र बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से तार के सहारे नीचे उतरते दिखे। कुछ ने खिड़कियों और बालकनी से कूदकर जान बचाई। हादसा बत्रा सिनेमा के पास ज्ञाना बिल्डिंग में हुआ। इसमें चार स्टूडेंट्स घायल होने की खबर है। 




— TheSootr (@TheSootr) June 15, 2023



एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। सोशल मीडिया पर इस हादसे के वीडियो वायरल हो रहे हैं। मौके पर 11 फायर टेंडर भेजे गए।



ये भी पढ़ें...








सेंटर में फायर एग्जिट नहीं था



मुखर्जी नगर इलाके में स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ सिविल सेवाओं की तैयारी करते हैं। जिस सेंटर में आग लगी वहां 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स मौजूद थे, साथ ही वहां फायर एग्जिट नहीं था, इस कारण स्टूडेंट्स खिड़की से कूदकर जान बचाने मजबूर हुए। बिल्डिंग से कूदकर बाहर आए स्टूडेंट्स के मुताबिक आग लगते ही वे खिड़की से कूदने लगे। हालांकि अंदर कितने लोग थे, पुलिस ने इस बारे में नहीं बताया है।



आग बिल्डिंग के मीटर में लगी, 3-4 छात्र घायल



दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा के मुताबिक आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी। धुंआ ऊपरी मंजिल पर फैल गया जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। वहां सिविल सर्विसेस का कोचिंग सेंटर था, कुछ स्टूडेंट्स खिड़की से नीचे आने की कोशिश कर रहे थे। इसमें 3-4 छात्रों को चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।

 


Delhi News दिल्ली न्यूज fire in delhi fire in mukherjee nagar fire in coaching center दिल्ली में आग मुखर्जी नगर में आग कोचिंग सेंटर में आग लगी