/sootr/media/media_files/LopVbtTbpiHszG2j3ZV3.jpg)
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक पटाखा गोदाम में भयंकर विस्फोट (blast) हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के कई मकान ढह (collapsed) गए। इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर पांच हो गई है, जिनमें तीन साल की मासूम बच्ची और उसका डेढ़ साल का भाई भी शामिल हैं। घटना में छह लोग घायल (injured) हैं, जिनका इलाज (treatment) अस्पताल में जारी है।
पटाखों की वजह से हुआ विस्फोट
पुलिस (police) के अनुसार, शिकोहाबाद के गांव में पटाखों (firecrackers) का भंडारण (storage) किया गया था, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। इससे कई मकानों की छतें ढह गईं और लोग मलबे में दब (trapped) गए। अब तक 10 लोगों को मलबे से निकाला गया है। वहीं राहत और बचाव कार्य (rescue operation) तेजी से चल रहा है।
दो मासूम समेत 5 की मौत
पुलिस अधिकारी (police officers) और अन्य प्रशासनिक विभाग (administration) की टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हुई हैं। जिला अस्पताल (district hospital) ने पुष्टि की कि मृतकों की पहचान मीरा देवी (45), अमन (20), गौतम कुशवाह (18), कुमारी इच्छा (3) और डेढ़ साल के कालू के रूप में हुई है।
विस्फोट के कारणों की जांच (investigation) की जा रही है और घनी आबादी वाले क्षेत्र में पटाखा गोदाम (firecracker warehouse) की अनुमति पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक