महाराष्ट्र. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच एक नया खतरा सिर पर मंडरा रहा है। महाराष्ट्र में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है। पुणे की एक 50 साल की महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। केरल में अब तक इस वायरस के 63 मामले सामने आ चुके हैं।
अब पुरे गांव में होगा सर्वे
बताया जा रहा है कि संक्रमित मिली महिला पुणे के बेलसर गांव की रहने वाली है। उसे जुलाई की शुरुआत में बुखार आया था। इसके बाद उसके परिवार के लोगों की भी जांच की गई, लेकिन किसी में भी संक्रमण नहीं निकला। हालांकि, संक्रमित महिला अब ठीक हो चुकी है और हेल्थ डिपार्टमेंट अब पूरे गांव का सर्वे करने की योजना बना रहा है।
इस तरह बच सकते हैं संक्रमण से
कोरोना महामारी की तरह ही जीका वायरस का भी अभी तक कोई इलाज नहीं खोजा गया है। इस संक्रमण से खुदको बचाने के लिए आप फुल स्लीव्स की टी शर्ट पहनें। घर में मॉस्किटो रैपलेंट का इस्तेमाल करें, घर में कहीं भी पानी ना भरे रहने दें. घर में अगर बच्चें हैं तो मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।