BHOPAL. I.N.D.I.A ब्लॉक के नेताओं की अगली बैठक (चौथी बैठक) 19 दिसंबर को नई दिल्ली में होगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद I.N.D.I.A गठबंधन की ये पहली बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाए सकते है।
मैं नहीं, हम' नारे से होगा मोदी का मुकाबला
जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा कि I.N.D.I.A ब्लॉक दलों के नेताओं की चौथी बैठक 19 दिसंबर को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में होगी। बता दें, इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर को इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक बुलाई थी, लेकिन ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, एमके स्टालिन और अखिलेश यादव जैसे नेताओं के ना आने के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया था। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का इरादा एकजुटता बनाए रखते हुए 'मैं नहीं, हम' नारे के साथ आगे बढ़ने का है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के सामने अब चुनौती अगले आम चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए वैकल्पिक सकारात्मक एजेंडे के साथ सामने आने की है।
तीन राज्यों में अपने दम पर शासन कर रही है पार्टी
कांग्रेस पार्टी को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा और अब उत्तरी क्षेत्र में केवल हिमाचल प्रदेश ही बचा है। पार्टी सिर्फ तीन राज्यों में अपने दम पर शासन कर रही है और क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन में जूनियर पार्टनर के रूप में बिहार और झारखंड में सत्ता में है। बता दें, 27 गठबंधन दलों की आखिरी बैठक मुंबई में आयोजित की गई, जिसकी मेजबानी शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने की थी। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पांच राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल थे।
बता दें, I.N.D.I.A ब्लॉक दलों की पहली बैठक 23 जून को पटना में, दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में और तीसरी बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में हुई थी।