GAYA. बिहार के गया में लगने वाला पारंपरिक पितृपक्ष मेला भी इस बार हाईटैक हो गया है। पितृपक्ष 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। बिहार के गया में पितृपक्ष के मौके पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध पिंडदान मेले की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन जुटा है। गया पहुंचने के बाद पिंडदानियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए शासन-प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है। दुनिया भर से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए यहां पर 65 हजार पिंडदानियों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना की वजह से बीते दो सालों में यहां आने वालों की संख्या भी काफी कम हो गई थी। लेकिन इस बार कई गुना ज्यादा पिंडदानियों के आने की संभावना है। पिंडदान मेले में देश-विदेश के लोग पिडंदान करने आते हैं। ज्यादातर उत्तर प्रदेश और मध्य्प्रदेश के श्रद्धालु आते हैं। पितृपक्ष 9 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा।
वीडियो देखें
शहर में बनाई गईं तीन टेंट सिटी
पितृपक्ष में पिंडदान के पहले दिन गया में फल्गु नदी में स्नान करने का महत्व है। गया में आए श्रद्धालुओं के रुकने के लिए भी जबरदस्त तैयारी की जा रही है। 39 सरकारी आवास स्थल पर 14 हजार आवास क्षमता चिह्नित की गई है। वहीं आवास की सुविधा ठीक करने के लिए इस बार गया में घाटों के आसपास तीन टेंट सिटी बनाई गई हैं। यहां पर श्रद्धालु फ्री में ठहर सकेंगे। हर टेंट सिटी में 500 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ शहर में मेडिकल फैसिलिटी भी दी जाएगी। शहर में हर वक्त 90 डॉक्टर और 150 पैरा मेडिकल स्टाफ भी रहेगा।
50 ई.रिक्शा मेला क्षेत्र में फ्री में चलाए जाएंगे
बताया जा रहा है कि 50 ई.रिक्शा मेला क्षेत्र में चलाए जाएंगे। ये ई.रिक्शा श्रद्धालुओं को विष्णुपद मंदिर के पास तक फ्री में ले जाएंगे। 24 घंटे पावर बैकअपए, सिक्योरिटी गार्ड रहेंगे। इसके अलावा शहर से बोधगया जाने के लिए रिंग बस की सुविधा श्रद्धालुओं को दी जाएगी। गया को 52 जोन में बांटकर सफाई करवाई जा रही है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
पितृपक्ष मेले में पहली बार एप से कॉलिंग की सुविधा
वहीं पिंडदानियों की सुविधा के लिए बुधवार को मगध के कमिश्नर मयंक बड़बड़े ने आईवीआरएस, मोबाइल एप और वेबसाइट को लॉन्च किया है। मेले से जुड़ी सारी जानकारी इस एप पर दी गई हैं। आईवीआरएस का नंबर 9266628168, मोबाइल एप PINDDDAAN GAYA और वेबसाइट www.pinddaangaya.bihar.gov.in की लॉन्चिंग की गई है। गया में पहली बार पिंडदानियों के लिए आईवीआरएस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके जरिए देश-विदेश के किसी कोने के तीर्थयात्री अपनी जरूरत के अनुसार पूरी जानकारी ले सकते हैं। यात्रियों की सुविधा को होटल, वाहनों की व्यवस्था, पंड़ा, पर्यटन स्थलों की सूचना, वेदी, घाट, सरोवर, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
भोपाल से गया के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
पितृपक्ष के लिए पिंड दान और तर्पण करने के लिए गया तक के लिए भोपाल के रानी कमलापति होकर 7 स्पेशल ट्रेन चलेंगी। ये स्पेशल ट्रेन 9 सितंबर से शुरू होंगी। ट्रेन संख्या 01659 रानी कमलापति-गया के बीच चार ट्रिप और ट्रेन संख्या 01660 गया-रानी कमलापति के बीच तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेंगी। ये दोनों ट्रेने दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेंगी।