भोपाल. भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण उत्तराखंड (Uttrakhand) और केरल में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। उत्तराखंड में बारिश, भूस्खलन (Landslide) और अचानक आई बाढ़ की वजह से भारी नुकसान हुआ है। राज्य के कई हिस्सों में आई इस प्राकृतिक आपदा में मरने वाली की संख्या 47 के करीब पहुंच गई है। वहीं, केरल (Kerala) में भी कई जिलों में भारी बारिश जारी है। राज्य में बाढ़ (Flood) और लैंडस्लाइड की घटनाओं के कारण अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में बारिश के कारण हालात खराब है। यहां मंगलवार तक कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है और करीब 24 लोग अब भी लापता हैं।
नेपाल में सुदूरपश्चिम प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित
नेपाल में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है और भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तक कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है और करीब 24 लोग अब भी लापता हैं (Heavy Rainfall)। देश के अलग-अलग हिस्सों में सैकड़ों परिवारों को अपने घर छोड़कर दूसरे स्थानों पर जाना पड़ रहा है। काठमांडू टाइम्स के अनुसार, बेमौसम बारिश के कारण आई आपदा से सुदूरपश्चिम प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
उत्तराखंड में कई इलाकों का संपर्क टूटा
भूस्खलन और बादल फटने की वजह से जो सैलाब आया, उसमें फंसे लोगों को निकालने की कोशिश जारी है। जानकारी के मुताबिक, कुमाऊं में पानी का स्तर कम हो रहा है लेकिन रास्ते खुलने में अभी वक्त लगेगा। बारिश-बाढ़ के कारण कई इलाकों का संपर्क टूट गया है। बड़ी संख्या में लोग जगह-जगह फंसे हुए हैं।
SDRF और NDRF के साथ पुलिस की टीमें भी लोगों के रेस्क्यू में जुटी हैं। रामनगर में आर्मी के हेलिकॉप्टर की मदद से दो दर्जन से ज्यादा गांव वालों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है। पंतनगर में तीन जगहों पर फंसे 25 लोगों को रेस्क्यू करने के लिये वायु सेना को ध्रुव हेलिकॉप्टर की मदद लेनी पड़ी। कई भूस्खलनों के कारण नैनीताल तक जाने वाली सड़कों पर मलबा आने की वजह से पर्यटक स्थल का राज्य के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है।
#HADROps#Uttarakhandfloods #IAF has inducted 3 x Dhruv helicopters at Pantnagar for #floodrelief efforts.
25 people marooned at 3 locations near #Sunderkhal village were airlifted to safer areas by these helicopters.#HarKaamDeshKeNaam pic.twitter.com/i2aEm5LPqO— Indian Air Force (@IAF_MCC) October 19, 2021