हैदराबाद में जर्मन शेफर्ड से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदे फूड डिलीवरी बॉय की मौत, सिर में लगी थी गंभीर चोट

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
हैदराबाद में जर्मन शेफर्ड से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदे फूड डिलीवरी बॉय की मौत, सिर में लगी थी गंभीर चोट

HYDERABAD. हैदराबाद में कुत्ते से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदे फूड डिलीवरी बॉय रिजवान की सोमवार को मौत हो गई। फूड डिलीवरी बॉय का निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में इलाज चल रहा था। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। हादसे के बाद से उसे होश नहीं आया था।



कुत्ते ने रिजवान पर किया था हमला



11 जनवरी की रात को बंजारा हिल्स में रहने वाली शोभना ने स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। फूड डिलीवरी बॉय रिजवान शोभना के घर पहुंचा था। खाना देते वक्त शोभना का पालतू कुत्ता (जर्मन शेफर्ड नस्ल) डिलीवरी बॉय रिजवान के ऊपर झपट पड़ा। कुत्ते से बचने के लिए रिजवान भागा और तीसरी मंजिल पर पहुंच गया। कुत्ता भी उसके पीछे-पीछे तीसरी मंजिल पर पहुंच गया।



रिजवान ने तीसरी मंजिल से लगाई थी छलांग



कुत्ते ने फूड डिलीवरी बॉय रिजवान का तीसरी मंजिल तक पीछा किया। शोभना भी रिजवान की मदद करने के लिए अपने कुत्ते के पीछे दौड़ी और उसने पड़ोसियों को आवाज लगाई। जब तक रिजवान ने कुत्ते से बचने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी।



ये खबर भी पढ़िए..



पटना में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फूट-फूट कर रोए, जानिए आखिर किस बात से इतने दुखी हो गए चौबे



कुत्ते की मालिक शोभना के खिलाफ केस



बंजारा हिल्स के पुलिस इंस्पेक्टर एम नरेंद्र ने बताया कि फूड डिलीवरी बॉय रिजवान यूसुफगुडा श्रीरामनगर इलाके में रहता था। रिजवान के भाई मोहम्मद ख्वाजा ने 12 जनवरी को यानी हादसे के एक दिन बाद ही कुत्ते की मालिक शोभना के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने धारा 336 (लापरवाही के कारण चोट लगना) के तहत केस दर्ज किया था।



कुत्तों के हमले के 3 केस



गुजरात के सूरत में हसनपुरा सोसाइटी में घर के बाहर खेल रही बच्ची को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते ने बच्ची के गाल का मांस नोंच लिया था। इसका वीडियो वायरल हुआ था।



उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी में लिफ्ट में एक महिला के पालतू कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया था। महिला ने बच्चे को बचाया नहीं था। महिला के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।



उत्तर प्रदेश के कृष्णा नगर में एक युवक को पालतू कुत्ते ने प्राइवेट पार्ट में काट लिया। खून लगातार बहने की वजह से 2 दिन तक युवक केजीएमयू में एडमिट रहा था।


food delivery boy rizwan died in hyderabad German Shepherd attacked food delivery boy jumped from the third floor serious head injury हैदराबाद में फूड डिलीवरी बॉय रिजवान की मौत जर्मन शेफर्ड ने किया था हमला तीसरी मंजिल से कूदा था फूड डिलीवरी बॉय सिर में लगी थी गंभीर चोट