हैदराबाद में कुत्ते से बचने के लिए फूड डिलीवरी बॉय ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर; जर्मन शेफर्ड के मालिक पर केस

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
हैदराबाद में कुत्ते से बचने के लिए फूड डिलीवरी बॉय ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर; जर्मन शेफर्ड के मालिक पर केस

HYDERABAD. हैदराबाद में कुत्ते से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदने वाले फूड डिलीवरी बॉय की हालत गंभीर बनी हुई है। फूड डिलीवरी बॉय बेहोश है। पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 11 जनवरी की रात को पार्सल देने गए फूड डिलीवरी बॉय पर पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड ने हमला किया था। फूड डिलीवरी बॉय को जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूदना पड़ा था।



कुत्ते ने तीसरी मंजिल तक किया पीछा



11 जनवरी की रात को बंजारा हिल्स में रहने वाली शोभना ने स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। फूड डिलीवरी बॉय रिजवान शोभना के घर पहुंचा था। खाना देते वक्त शोभना का पालतू कुत्ता (जर्मन शेफर्ड नस्ल) डिलीवरी बॉय रिजवान के ऊपर झपट पड़ा। कुत्ते से बचने के लिए रिजवान भागा और तीसरी मंजिल पर पहुंच गया। कुत्ता भी उसके पीछे-पीछे तीसरी मंजिल पर पहुंच गया।



तीसरी मंजिल से कूदा फूड डिलीवरी बॉय



कुत्ते ने फूड डिलीवरी बॉय रिजवान का तीसरी मंजिल तक पीछा किया। शोभना भी रिजवान की मदद करने के लिए अपने कुत्ते के पीछे दौड़ी और उसने पड़ोसियों को आवाज लगाई। जब तक रिजवान ने कुत्ते से बचने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी।



ये खबर भी पढ़िए..



दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी की 'जज़्बाती ज़िन्दगी' के बारे में द सूत्र से खास बातचीत



कुत्तों के हमले के 3 मामले



गुजरात में कुत्ते ने बच्ची के गाल को नोंचा



गुजरात के सूरत में कुत्ते के काटने का वीडियो सामने आया था। हसनपुरा सोसाइटी में घर के बाहर खेल रही बच्ची को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते ने बच्ची के गाल का मांस नोंच लिया था। वक्त रहते बच्ची की मां ने उस कुत्ते को भगाकर मासूम को बचा लिया था।



उत्तर प्रदेश में लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा



यूपी के गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी में लिफ्ट में एक महिला अपने कुत्ते को लेकर जा रही थी। इस दौरान एक बच्चे को महिला के कुत्ते ने काट लिया। महिला ने बच्चे को बचाया भी नहीं। वो बस लिफ्ट में चुपचाप खड़ी रही। पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज किया था।



उत्तर प्रदेश में कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट में काटा



यूपी के कृष्णा नगर में रहने वाले एक युवक को पालतू कुत्ते ने प्राइवेट पार्ट में काट लिया। खून लगातार बहने की वजह से 2 दिन तक युवक केजीएमयू में एडमिट रहा। युवक की शिकायत पर नगर निगम ने कुत्ते को उठा लिया था। 3 सितंबर को रात में घर लौटते वक्त कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट में काटा था।

 


dog havoc in hyderabad dog attack on food delivery boy food delivery boy jumped from third floor Food delivery boy condition critical हैदराबाद में कुत्ते का कहर फूड डिलीवरी बॉय पर कुत्ते का हमला फूड डिलीवरी बॉय तीसरी मंजिल से कूदा फूड डिलीवरी बॉय की हालत गंभीर