New Delhi. दिल्ली के शराब नीति घोटाले में फंसे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब उनकी पत्नी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल द्वारा अभी उनका मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया है। सूत्र यही बता रहे हैं कि उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। बता दें कि सीमा सिसोदिया मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं।
जमानत अर्जी में भी सिसोदिया ने किया था उल्लेख
पिछले दिनों जेल में बंद मनीष सिसोदिया ने अपनी जमानत अर्जी में पत्नी की बीमारी का उल्लेख किया था। जमानत अर्जी में कहा गया था कि घर में पत्नी लंबे समय से बीमार है और बेटा विदेश में पढ़ाई कर रहा है। ऐसे में उन्हें जमानत का लाभ दिया जाए। हालांकि अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी थी। जेल जाते वक्त भी मनीष सिसोदिया ने पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए पार्टी नेताओं से उनका खयाल रखने कहा था। जिसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान उनके घर पहुंचे थे।
- यह भी पढ़ें
यह बीमारी दिमाग से जुड़ी हुई होती है, जिसमें दिमाग का शरीर पर से नियंत्रण कम होता चला जाता है। मंगलवार को ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद मनीष सिसोदिया की धर्मपत्नी सीमा सिसोदिया को अपोलो अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें गहन निगरानी में रखा है।
क्या होता है मल्टीपल स्केलेरोसिस में
मल्टीपल स्केलेरोसिस इंसान के दिमाग और रीढ़ की हड्डी को अक्षम करने वाली गंभीर बीमारी है। यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करती है। मल्टीपल स्केलेरोसिस तंत्रिका तंतुओं को प्रभावित करती है, यह मस्तिष्क और शरीर के बाकी हिस्सों के बीच तालमेल को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाती है जो रोग तंत्रिका तंतुओं को स्थायी क्षति या गिरावट का कारण बनता है।