नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Health) की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और वह लगातार चेस्ट कंजेशन की शिकायत कर रहे थे। इसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सी एन टावर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। 88 साल के डॉ. मनमोहन की जांच के लिए दिल्ली AIIMS में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा रहा है। इसे वहां के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) हेड करेंगे।
अप्रैल में हुए थे कोरोना संक्रमित
मनमोहन सिंह इस साल 19 अप्रैल को कोरोना वायरस से भी संक्रमित हो गए थे। पूर्व प्रधानमंत्री ने चार मार्च और तीन अप्रैल को कोरोना (Corona) के टीकों की दोनों डोज ली थी। वह कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। वो 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। साल 2009 में एम्स में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी।