हरियाणा में हिंसा : चार लोगों की मौत, नूंह में 2 दिन कर्फ्यू; 5 जिलों में धारा 144 लगाई, अलवर जिले 10 अगस्त तक धारा-144 लागू

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
हरियाणा में हिंसा : चार लोगों की मौत, नूंह में 2 दिन कर्फ्यू; 5 जिलों में धारा 144 लगाई, अलवर जिले 10 अगस्त तक धारा-144 लागू

Nuh (Haryana). हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल की धार्मिक यात्रा पर समुदाय विशेष के पथराव के बाद हिंसा से हालात बेकाबू हो गए हैं। हिंसा और बवाल के बाद तनाव बना हुआ है। नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगाया है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व अन्य समेत 50 से ज्यादा घायल हैं। उपद्रव को देखते हुए सोमवार (31 जुलाई) को पांच जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। दो अगस्त तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए पैरामिल्ट्री की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी पुलिस बल भी लगाया गया है। अलवर में 10 अगस्त तक धारा-144 लगाई गई है।



सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद किए



हिंसा मेबात, सोहाना, रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल, फरीदाबाद तक फैल गई है। जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि पांच जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। इंटरनेट बंद कर दिया है। नूंह, फरीदाबाद और पलवल में मंगलवार (1 अगस्त) को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटरों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। 



वाहनों को जलाया, दीवार तोड़कर थाने में घुसे, तोड़फोड़, लूटपाट



दो पक्षों के बीच बवाल इतना बढ़ा कि कई वाहनों को फूंक दिया गया। उपद्रवियों ने रोड पर तीन किलोमीटर में जो भी वाहन दिखा, उसमें ही आग लगा दी। इसके बाद 500 से अधिक लोगों ने बस से टक्कर मार साइबर थाने की दीवार तोड़ी और अंदर घुस गए। डायल 112 की गाड़ियों में आग लगा दी। थाने में तोड़फोड़ भी की और आग लगाने का प्रयास किया। कुछ दुकानों में लूटपाट के बाद आग लगा दी। शोरूम में तोड़फोड़ कर 200 बाइक लूट लीं। कई कर्मचारियों को भी पीटा।



नूंह में बोर्ड परीक्षाएं रद, सर्व समाज की बैठक बुलाई



नूंह में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। यह परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को आयोजित होनी थीं। अमन और शांति की बहाली को लेकर जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने मंगलवार  सुबह 11 बजे फिर से सर्व समाज की बैठक बुलाई है। इसमें जरूरी कदम उठाने पर निर्णय हो सकता है। बैठक के लिए समाजजन जुटना शुरू हो गए हैं।



शिव मंदिर जा रही थी यात्रा, अचानक होने लगा पथराव



विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिंदू संगठनों का ब्रज मंडल यात्रा निकालने का कार्यक्रम था। यह नूंह के नल्हड़ स्थित नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के बाद बड़कली चौक से होती हुई फिरोजपुर-झिरका के पांडवकालीन शिव मंदिर और पुन्हाना के सिंगार के राधा कृष्ण मंदिर तक जानी थी। नूंह में सोमवार (31 जुलाई) को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा नूंह के शिव मंदिर जा रही थी। इस दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने अचानक पथराव कर दिया। इसमें बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और अन्य लोग घायल हो गए। इसके बाद हिंसा और भड़क गई। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग होने लगी। कई वाहनों में आग भी लगा दी गई। बवाल के बीच गुड़गांव के होमगार्ड नीरज और गुरसेवक समेत अब तक चार लोगों मौत हो चुकी है। 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य घायल हैं।


हरियाणा के नूंह में हिंसा Violence in Haryana's Nuh stones pelted on Vishwa Hindu Parishad's 40 vehicles torched 200 bikes looted police station wall breached paramilitary companies deployed 40 वाहनों को फूंका 200 बाइक लूटी पैरामिल्ट्री की कंपनियां तैनात