भारत-फ्रांस के बीच साझेदारी के हुए 25 साल, पेरिस में 14 जुलाई को मनाया जाएगा ''बेस्टाइल डे'', पीएम नरेंद्र मोदी होंगे मुख्य अतिथि

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
भारत-फ्रांस के बीच साझेदारी के हुए 25 साल, पेरिस में 14 जुलाई को मनाया जाएगा ''बेस्टाइल डे'', पीएम नरेंद्र मोदी होंगे मुख्य अतिथि

NEW DELHI. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को 'बेस्टाइल डे' के दौरान आयोजित फ्रांस की पारंपरिक सैन्य परेड में सम्मानित अतिथि होंगे। 5 मई को फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के ऑफिस से जारी एक बयान के अनुसार- परेड में फ्रांसीसी सेना के साथ भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी भी शामिल होगी। प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस यात्रा में दोनों देशों के बीच 'रणनीतिक साझेदारी' की 25वीं वर्षगांठ के बीच हो रही है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए फ्रेंच और हिंदी में लिखा, 'प्रिय नरेंद्र, 14 जुलाई की परेड के सम्मानित अतिथि के रूप में तुम्हारा पेरिस में स्वागत कर के मुझे बहुत खुशी होगी।'







— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) May 5, 2023





साझेदारी के हुए 25 साल 





विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने बैस्टिल डे परेड में स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल होने के फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से रणनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, अकादमिक और आर्थिक सहयोग सहित उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए नए और महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को निर्धारित करके भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के अगले स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है।





ये भी पढ़ें...





कर्नाटक में जनसभा में पीएम मोदी ने किया फिल्म ''द केरल स्टोरी'' का जिक्र, बोले- वोट बैंक के लिए कांग्रेस कर रही विरोध





सतत विकास का लक्ष्य प्राप्त करना आसान होगा





भारत और फ्रांस का शांति और सुरक्षा पर साझा दृष्टिकोण है, विशेष रूप से यूरोप और हिंद-प्रशांत में। दोनों देश संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों को लेकर भी साझा दृष्टिकोण रखते हैं, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उनके सहयोग का आधार भी है। इस ऐतिहासिक यात्रा में जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता के नुकसान और सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति सहित हमारे समय की प्रमुख चुनौतियों का जवाब देने के लिए साझा पहल भी करेगी। यह भारत और फ्रांस के लिए भारत की G-20 अध्यक्षता के संदर्भ सहित बहुपक्षवाद के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का एक अवसर भी होगा।





प्रिय नरेंद्र का स्वागत है-राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 





फ्रांस ने इसी साल मार्च महीने में प्रधानमंत्री मोदी को जुलाई में वार्षिक बेस्टाइल डे परेड में अतिथि के रूप में पेरिस आने के लिए आमंत्रित किया था। यह फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है, जिसे बेस्टाइल डे के रूप में भी जाना जाता है। यह हर साल 14 जुलाई को मनाया जाता है। इस पर मैक्रॉन ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय नरेंद्र, 14 जुलाई की परेड के सम्मानित अतिथि के रूप में तुम्हारा पेरिस में स्वागत कर के मुझे बहुत खुशी होगी।'



 



बेस्टाइल डे भारत का फ्रांस से रिश्ता भारत-फ्रांस रिलेशन PM Narendra Modi News PM Modi's visit to France Bastille Day India's relation with France India-France Relation पीएम नरेंद्र मोदी न्यूज पीएम मोदी का फ्रांस दौरा