शादी में बज रहा था फुल साउंड डीजे, गश खाकर गिरा दूल्हा, हार्ट अटैक से हो गई मौत, कर रहा था म्यूजिक बंद करने की गुजारिश

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
शादी में बज रहा था फुल साउंड डीजे, गश खाकर गिरा दूल्हा, हार्ट अटैक से हो गई मौत, कर रहा था म्यूजिक बंद करने की गुजारिश

Sitamarhi. आमतौर पर आपने शादियों में तेज आवाज डीजे की धुन पर थिरकते हुए लोगों को देखा होगा। डीजे के फुल साउंड म्यूजिक को शादी में शामिल लोग तो बहुत इंन्जॉय करते हैं लेकिन आसपास के लोगों की नींद बेहाल हो जाती है। वहीं डीजे की तेज आवाज से जुड़ी एक खबर बिहार के सीतामढ़ी से आई है। जहां फुल साउंड डीजे के झन्नाटेदार बेस की आवाज से शादी के स्टेज पर दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया। 



शादी के खुशी भरे माहौल में गमजदा कर देने वाली यह खबर बिहार के सीतामढ़ी की है। जहां राय परिवार का कुलदीपक सुरेंद्र परिणय सूत्र में बंधने जा रहा था। जयमाला की तैयारियां हो ही रहीं थीं कि अचानक सुरेंद्र की तबीयत बिगड़ने लगी और वह गश खाकर स्टेज पर ही गिर गया। थोड़ी देर बाद अस्पताल से उसकी मौत की खबर आ गई। बताया जा रहा है कि शादी में तेज आवाज में डीजे बज रहा था। इस आवाज की वजह से दूल्हे की तबीयत बिगड़ने लगी थी। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई है।




  • यह भी पढ़ें 


  • दमोह में लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते टीचर को किया गिरफ्तार, बोर्ड एग्जाम में नकल कराने के एवज में ले रहा था घूस



  • घटना सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना इलाके के इंदरवा गांव की है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दूल्हा बार-बार डीजे का साउंड कम करने की गुजारिश कर रहा था। अचानक वह पसीना-पसीना हो गया और स्टेज पर गिर गया। मृतक परिहार के मनिथर गांव का रहने वाला था। घटना के बाद उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद उसे सदर के अस्पताल में रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। 



    सुरेंद्र के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। अपने तीन भाइयों में वो सबसे छोटा था। सुरेंद्र रेलवे ग्रुप डी की लिखित परीक्षा पास कर चुका था। स्थानीय लोग बार-बार यही कह रहे थे कि सुरेंद्र के कहने पर अगर डीजे को बंद कर दिया गया होता तो शायद यह घटना नहीं हुई होती।


    दूल्हे को आया अटैक DJ म्यूजिक से मौत died during treatment groom got attack Bihar News Death due to DJ music बिहार न्यूज़ इलाज के दौरान तोड़ा दम