NEW DELHI. जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में आज 22 मई से तीन दिवसीय G20 देशों की बैठक की शुरूआत हो रही है। डल झील के तट पर शेरी कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाली इस बैठक में G20 देशों के 180 से अधिक प्रतिनिधियों शामिल होंगे। टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक 22 मई से 24 मई तक चलेगी। इसके बाद जून में G20 पर्यटन मंत्रियों की अंतिम बैठक गोवा में होगी। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि मंत्रियों द्वारा अपनाए जाने वाले ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा।
पर्यटन और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए बेहतर अवसर
केंद्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने श्रीनगर में एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा- श्रीनगर में G20 की बैठक क्षेत्र की पर्यटन क्षमता और सांस्कृतिक समृद्धि को उजागर करने का एक बेहद खास अवसर देती है। जी 20 की बैठक को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मरीन कमांडो और एनएसजी की अर्द्धसैनिक बल और पुलिस मदद ले रही है। वहीं, विस्फोटक और आईईडी की जांच के लिए स्कैनर और कुत्तों को भी लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
22-24 मई तक G20 की बैठक
श्रीनगर 22-24 मई तक तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक की मेजबानी करने जा रहा है। पहली बैठक फरवरी में गुजरात के रण में और दूसरी अप्रैल महीने में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुई थी। वर्किंग ग्रुप की बैठक का उद्देश्य भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक पहचान को पेश करना और दुनिया के लिए देश की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देना है। आपको बता दें कि गुजरात कच्छ के रण से कोहिमा तक और कन्याकुमारी से अब कश्मीर तक 118 बैठकों की मेजबानी की है। जम्मू और कश्मीर में बीते साल 1.88 करोड़ पर्यटक आए थे और उनमें से एक बहुत बड़ी संख्या विदेशी पर्यटक थे।
ये भी पढ़ें...
इन विषयों पर होगी चर्चा
- ग्रीन टूरिज्म
एलजी बोले- प्रदेश के लोगों के पास ऐतिहासिक अवसर
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस महीने के 'आवाम की आवाज' रेडियो कार्यक्रम में कहा- 22 मई से शुरू होने वाली G20 की तीसरी पर्यटन कार्य समूह की बैठक जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के 13 मिलियन नागरिकों के लिए अमूल्य संस्कृति, विरासत, पर्यटन और गर्मजोशी से भरे आतिथ्य का प्रदर्शन करने का एक ऐतिहासिक अवसर है। सभी नागरिकों को आगे आना चाहिए और इस यादगार कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक साइड इवेंट का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम G20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और उद्योग हितधारकों की भागीदारी का गवाह बनेगा।
मीटिंग से पहले जैश-ए-मोहम्मद का वर्कर गिरफ्तार
श्रीनगर में G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग से पहले NIA ने रविवार 21 मई को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ओवर ग्राउंड वर्कर मोहम्मद उबैद मलिक को गिरफ्तार किया है। इसके बाद विदेशी मेहमानों को गुलमर्ग ले जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया है। NIA के मुताबिक, उबैद कुपवाड़ा का रहने वाला है। वह पाकिस्तान में बैठे जैश कमांडर से लगातार संपर्क में था। जांच में सामने आया है कि वह जैश कमांडर को सीक्रेट इन्फॉर्मेशन के अलावा सुरक्षाबलों के मूवमेंट की जानकारी भेज रहा था।